16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vivo Y29 5G पावरफुल प्रोसेसर के साथ लेगा एंट्री, लॉन्च से पहले यहां हुआ लिस्ट

Vivo Y29 5G लॉन्चिंग जोन में बना हुआ है। इस डिवाइस की अब तक कई रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं। अब फोन को Geekbench सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। इससे फोन के प्रोसेसर और रैम की जानकारी मिली है।

Published By: Ajay Verma

Published: Dec 23, 2024, 12:18 PM IST

Vivo Y300 5G (9)

Vivo ने पिछले महीने यानी नवंबर में Vivo Y300 5G को भारत में लॉन्च किया था। इस मोबाइल फोन में Snapdragon 4 Gen 2 चिप दी गई है। इस हैंडसेट में AMOLED डिस्प्ले और 50MP कैमरा मिलता है। अब कंपनी Y-सीरीज के नए स्मार्टफोन Vivo Y29 5G को ग्लोबली लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस बीच अपकमिंग फोन को सर्टिफिकेशन वेबसाइट Geekbench पर देखा गया है। इस लिस्टिंग से प्रोसेसर और रैम का पता चला है।

Vivo Y29 5G Listing

माय स्मार्टप्राइज की एक रिपोर्ट में बताया गया कि Vivo Y29 5G गीकबेंच पर मौजूद है। लिस्टिंग की मानें, तो फोन का मॉडल नंबर V2420 है। इस हैंडसेट को सिंगल कोर में 594 प्वाइंट और मल्टी-कोर में 1,686 प्वाइंट मिले हैं। पावर के लिए हैंडसेट में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर और 8GB रैम मिलेगी। वहीं, यह फोन Android 14 आउट-ऑफ-द-बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

अन्य फीचर्स

पिछली मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग वीवो वाय 29 5जी में 6.68 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 50mp का प्राइमरी सेंसर मिलेगा, जबकि सेकेंडरी लेंस के तौर पर QVGA सेंसर दिया जाएगा। साथ ही, फोन में 44w फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5,500mAh बैटरी मिल सकती है।

इस स्मार्टफोन को IP64 की रेटिंग दी जाएगी। यह डस्ट और वॉटर प्रूफ होगा। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलेगा।

TRENDING NOW

कब तक होगा लॉन्च

स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने अभी तक वाय 29 5जी की लॉन्चिंग और कीमत को लेकर कोई सूचना नहीं दी है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि इस हैंडसेट को नए साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। इस हैंडसेट की कीमत मिड रेंज में रखी जाने की संभावना है। इससे बाजार में Xiaomi, Oppo, Realme और Lava जैसे ब्रांड को जोरदार टक्कर मिलेगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language