Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 06, 2026, 05:44 PM (IST)
Vivo X200T स्मार्टफोन जल्द ही मार्केट में दस्तक दे सकता है। फोन से जुड़ी लीक्स ऑनलाइन सामने आना शुरू हो चुकी हैं। कुछ समय पहले फोन के फीचर्स ऑनलाइन लीक हुए थे। वहीं, अब फोन की कीमत और लॉन्च टाइमलाइन सामने आई है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो वीवो का यह फोन भारत में जनवरी के अंत तक लॉन्च हो सकता है। इतना ही नहीं लीक रिपोर्ट में फोन की कीमत भी रिवील की गई है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Vivo Y50s 5G और Vivo Y50e 5G फोन 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें स्पेक्स
SmartPrix की लेटेस्ट रिपोर्ट में टिप्स्टर Yogesh Brar का हवाला देते हुए Vivo X200T फोन से जुड़ी डिटेल्स लीक की गई है। रिपोर्ट की मानें, तो यह फोन जनवरी के आखिरी हफ्ते में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। ऐसे में माना जा सकता है कि यह फोन 26 जनवरी से 31 जनवरी के बीच में लॉन्च हो सकता है। इसके अलावा, कहा जा रहा है कि कंपनी इस फोन को Stellar Black और Seaside Lilac कलर ऑप्शन में पेश कर सकती है। लीक रिपोर्ट में फोन की कीमत रिवील की गई है। लीक की मानें, तो कंपनी इस फोन को 50,000 रुपये से 55,000 रुपये तक के बीच में पेश कर सकती है। और पढें: Vivo X200 FE की कीमत में आई 2000 रुपये से ज्यादा की गिरावट, किफायती दाम में मिलेंगे 6500mAh बैटरी जैसे जोरदार फीचर्स
लीक फीचर्स की बात करें, तो Vivo X200T को कंपनी 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश कर सकती है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, यह फोन BIS सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया जा चुका है। यहां पर फोन V2561 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट था। लिस्टिंग के मुताबिक, वीवो का फोन MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर से लैस होने वाला है। सिक्योरिटी के लिए फोन में 3D अल्ट्रासॉनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में Leica बेस्ड कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा।
कहा जा रहा है कि यह फोन Vivo X200 FE का ही रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। कंपनी ने Vivo X200 FE फोन को पिछले साल जुलाई में 54,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। यह दाम फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट का है। कंपनी ने फोन को Amber Yellow, Frost Blue और Luxe Grey कलर ऑप्शन में पेश किया था।