comscore

Vivo X200T दमदार फीचर्स के साथ जल्द देगा भारत में दस्तक, यहां हुआ लिस्ट

Vivo X200T को Flipkart पर लिस्ट कर दिया गया है, जिससे डिवाइस की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। इससे पहले कंपनी ने Vivo X200 और X200 Pro को बाजार में उतारा था।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 20, 2026, 09:20 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo ने साल 2024 में Vivo X200 Series को ग्लोबली लॉन्च किया। इस लाइनअप के तहत Vivo X200 और X200 Pro को बाजार में उतारा गया। अब कंपनी इस सीरीज में नए डिवाइस Vivo X200T को जोड़ने वाली है। इस फोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट किया गया है। इससे मोबाइल फोन की भारत में लॉन्चिंग की पुष्टि हो गई है। हालांकि, लिस्टिंग से हैंडसेट के फीचर्स या फिर कीमत से जुड़ी कोई डिटेल नहीं मिली है। news और पढें: Vivo V70 FE जल्द भारत में हो सकता है लॉन्च! Geekbench पर हुआ स्पॉट

Vivo X200T Flipkart

Vivo X200T स्मार्टफोन को शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट कर दिया गया है। इससे पुष्टि हो गई है कि डिवाइस भारतीय बाजार में आने वाला है, लेकिन लिस्टिंग से अपकमिंग फोन के स्पेसिफिकेशन या फिर कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है। वहीं, कंपनी ने भी अभी तक फोन की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। news और पढें: Vivo के 7300mAh बैटरी वाले फोन पर 2500 की छूट, खरीदने के लिए लगी ऑर्डर की छड़ी

ऐसे हो सकते हैं फोन के स्पेसिफिकेशन

पुरानी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो वीवो एक्स 200 टी Android 16 बेस्ड OriginOS 6 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजलूशन 1,260×2,800 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर और 12GB रैम दी जाएगी। इसमें 512 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज मिलने की संभावना है। इसके साथ nanofluid VC heat dissipation सिस्टम भी दिया जा सकता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Vivo X200T में Zeiss का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें मेन लेंस 50MP का होगा। इसके अलावा, सेटअप में 50MP का अल्ट्रा-वाइड और 50MP का टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए डिवाइस के फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलने की संभावना है।

अन्य डिटेल

इस अपकमिंग स्मार्टफोन को IP68 + IP69 की रेटिंग दी जा सकती है। इस फोन में 6,200mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 90 वॉट फास्ट चार्जिंग और 40 वॉट वायरलेस चार्जिंग से लैस होगी। इसमें 3डी फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स भी दिए जाएंगे।

कितनी हो सकती है कीमत ?

स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो की ओर से वीवो एक्स 200 टी की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि इस फोन की कीमत 59,999 रुपये से शुरू हो सकती है। यह फोन ग्राहकों के लिए कई कलर ऑप्शन में अवेलेबल होगा।