comscore

Vivo X200 सीरीज की भारतीय कीमत लीक, 12 दिसंबर को लॉन्च होंगे फोन

Vivo X200 सीरीज की कीमत लॉन्च से पहले लीक हो गई है। यह सीरीज भारत में कल 12 दिसंबर को लॉन्च होने वाली है। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Dec 11, 2024, 03:25 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo X200 सीरीज भारत में 12 दिसंबर को लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज में कंपनी दो फोन Vivo X200 और Vivo X200 Pro लॉन्च कर सकती है। भारतीय लॉन्च से पहले ये दो फोन चीनी मार्केट में लॉन्च हो चुके हैं। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में सीरीज की भारतीय कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। फीचर्स सी बात करें, तो ये फोन MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर से लैस होगा। इस फोन में Zeiss रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: 50MP सेल्फी कैमरा, 6000mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग वाले Vivo V50 5G पर ऑफर्स की बारिश, Amazon का जंबो Offer

Vivo X200 Series India Pricing Leak

टिप्सटर Abhishek Yadav ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर Vivo X200 सीरीज की भारतीय कीमत लीक कर दी है। लीक के मुताबिक, वीवो एक्स200 फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 65,999 रुपये हो सकती है। वहीं, 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 71,999 रुपये की होगी। news और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर

वहीं, दूसरी ओर Vivo X200 Pro स्मार्टफोन की कीमत 94,999 रुपये हो सकती है। यह फोन के 16GB RAM व 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत हो सकती है। कंपनी इस फोन को सिंगल वेरिएंट में पेश कर सकती है।

Vivo X200: Key specs

फीचर्स की बात करें, तो Vivo X200 फोन में 6.67 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस डिस्प्ले में 4500 Nits तक की ब्राइटनेस मिल सकती है। इस सीरीज के फोन MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर से लैस हो सकता हैं। स्टैंडर्ड मॉडल में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इस सेटअप में 50MP का Sony IMX921 प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है।

वहीं, 50MP का अल्ट्रा-वाइड और 50MP का Sony IMX882 टेलीफोटो सेंसर दिया जा सकता है। प्रो मॉडल में 200MP Zeiss APO टेलीफोटो सेंसर मिल सकता है। Vivo X200 Pro फोन 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ आ सकता है, जिसके साथ आपको 90W फास्ट चार्जिंग मिल सकती है। वहीं, स्टैंडर्ड मॉडल 5,800mAh बैटरी के साथ आ सकता है, जिसमें आपको 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगी।