
Vivo X200 Series भारत में लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। कंपनी ने सीरीज की लॉन्चिंग को टीज करना शुरू कर दिया है। फोन्स की माइक्रो वेबसाइट लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Flipkart पर लाइव कर दी गई है। इससे कन्फर्म हो गया है कि सीरीज की बिक्री वीवो की ऑफिशिय वेबसाइट के साथ-साथ इन दोनों प्लेटफॉर्म के जरिए भी की जाएगा। साथ ही, कंपनी ने सीरीज की लॉन्च डेट भी एक्स पर अनाउंस कर दी है। इतना ही नहीं, माइक्रो वेबसाइट से स्मार्टफोन्स के खास स्पेसिफिकेशन भी कन्फर्म हो गए हैं। बता दें कि Vivo X200 Series के तहत कंपनी Vivo X200 और Vivo X200 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इन दोनों फोन्स को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है।
सीरीज भारत में 12 दिसंबर, 2024 को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगी। Vivo X200 Series को Amazon India और Flipkart पर लिस्ट कर दिया गया है। इसका मतलब है कि इस सीरीज के दोनों स्मार्टफोन्स इन प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इसके अलावा, इन्हें Vivo India के E-Store से खरीदा जा सकेगा।
Stay ahead with the #vivoX200Series – Engineered for greatness.
Launching on 12th December 2024 at 12:00PM.. https://t.co/DR7GFmYCKC#ZeissImageGoFar pic.twitter.com/bAw81KprUd
— vivo India (@Vivo_India) December 3, 2024
लिस्टिंग में स्मार्टफोन्स के खास स्पेसिफिकेश का खुलासा हो गाय है। दोनों स्मार्टफोन्स में एडवांस फोटोग्राफी के लिए ZEISS imaging और V3+ imaging चिपसेट मिलेगा। Vivo X200 स्मार्टफोन में 5800mAh की बैटरी और प्रो वेरिएंट में 6000mAh की बैटरी मिलेगी। दोनों ही स्मार्टफोन्स Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर रन करेंगे।
अमेजन और फ्लिपकार्ट पेज की मानें तो सीरीज का स्मार्टफोन 200MP ZEISS APO टेलीफोटो कैमरा के साथ आने वाला भारत का पहला हैंडसेट होगा। फोन में 3nm Dimensity 9400 चिपसेट दिया जाएगा। फोन क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा।
इसके अलावा, लीक रिपोर्ट्स के अनुसार Vivo X200 Series Natural Green, Titanium Grey और Cosmos Black कलर ऑप्शन में आएंगी। सीरीज के बेस मॉडल को IP68 और प्रो को IP69 रेटिंग के साथ लाया जा सकता है। दोनों स्मार्टफोन्स 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे।
लॉन्चिंग की बात करें तो अभी कंपनी ने सीरीज की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। हालांकि, सीरीज दिसंबर, 2025 में भारत में लॉन्च होगी। स्मार्टफोन्स की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन लॉन्चिंग के दौरान ही पता चलेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language