comscore

Vivo X200 Series की आ गई Launch Date, Amazon-Flipkart लिस्टिंग में कन्फर्म हुए स्पेसिफिकेशन

Vivo X200 Series की भारतीय लॉन्च डेट आ गई है। सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया जा रहे हैं। इनकी बिक्री अमेजन और फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी। फोन्स के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है।

Edited By: Mona Dixit | Published By: Mona Dixit | Published: Dec 03, 2024, 11:31 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo X200 Series भारत में लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। कंपनी ने सीरीज की लॉन्चिंग को टीज करना शुरू कर दिया है। फोन्स की माइक्रो वेबसाइट लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Flipkart पर लाइव कर दी गई है। इससे कन्फर्म हो गया है कि सीरीज की बिक्री वीवो की ऑफिशिय वेबसाइट के साथ-साथ इन दोनों प्लेटफॉर्म के जरिए भी की जाएगा। साथ ही, कंपनी ने सीरीज की लॉन्च डेट भी एक्स पर अनाउंस कर दी है। इतना ही नहीं, माइक्रो वेबसाइट से स्मार्टफोन्स के खास स्पेसिफिकेशन भी कन्फर्म हो गए हैं। बता दें कि Vivo X200 Series के तहत कंपनी Vivo X200 और Vivo X200 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इन दोनों फोन्स को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। news और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर

Vivo X200 Series India Launch Date

सीरीज भारत में 12 दिसंबर, 2024 को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगी। Vivo X200 Series को Amazon India और Flipkart पर लिस्ट कर दिया गया है। इसका मतलब है कि इस सीरीज के दोनों स्मार्टफोन्स इन प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इसके अलावा, इन्हें Vivo India के E-Store से खरीदा जा सकेगा। news और पढें: Dhanteras 2025: Gold-Silver और Diamond अब कम दाम में खरीदें, यहां मिल रही धमाकेदार छूट

स्मार्टफोन्स के कन्फर्म स्पेसिफिकेशन

लिस्टिंग में स्मार्टफोन्स के खास स्पेसिफिकेश का खुलासा हो गाय है। दोनों स्मार्टफोन्स में एडवांस फोटोग्राफी के लिए ZEISS imaging और V3+ imaging चिपसेट मिलेगा। Vivo X200 स्मार्टफोन में 5800mAh की बैटरी और प्रो वेरिएंट में 6000mAh की बैटरी मिलेगी। दोनों ही स्मार्टफोन्स Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर रन करेंगे।

अमेजन और फ्लिपकार्ट पेज की मानें तो सीरीज का स्मार्टफोन 200MP ZEISS APO टेलीफोटो कैमरा के साथ आने वाला भारत का पहला हैंडसेट होगा। फोन में 3nm Dimensity 9400 चिपसेट दिया जाएगा। फोन क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा।

इसके अलावा, लीक रिपोर्ट्स के अनुसार Vivo X200 Series Natural Green, Titanium Grey और Cosmos Black कलर ऑप्शन में आएंगी। सीरीज के बेस मॉडल को IP68 और प्रो को IP69 रेटिंग के साथ लाया जा सकता है। दोनों स्मार्टफोन्स 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे।

लॉन्चिंग की बात करें तो अभी कंपनी ने सीरीज की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। हालांकि, सीरीज दिसंबर, 2025 में भारत में लॉन्च होगी। स्मार्टफोन्स की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन लॉन्चिंग के दौरान ही पता चलेंगे।