comscore

Vivo X200 FE की कीमत लॉन्च से पहले लीक, फीचर्स भी हुए रिवील

Vivo X200 FE को लॉन्च होने में अभी वक्त है। हालांकि, इस अपकमिंग फोन की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। इससे पहले डिवाइस के फीचर्स सामने आए थे।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 12, 2025, 04:34 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo X200 Series को भारतीय बाजार में उतारा जा चुका है। इस लाइनअप में Vivo X200 और Vivo X200 Pro आते हैं। अब सीरीज में नए डिवाइस Vivo X200 FE को जोड़ने की योजना बनाई जा रही है। इस बीच अपकमिंग फोन के संभावित स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। इसकी कीमत भी लूक हो चुकी है। news और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स

इतनी होगी कीमत

टिप्स्टर संजू चौधरी के मुताबिक, Vivo X200 FE स्मार्टफोन की कीमत 54,999 रुपये होगी, जिसे लिमिटेड टाइम डील के साथ 49,999 या फिर इससे भी कम में खरीदा जा सकेगा। इस फोन की सेल 17 जुलाई से लाइव होगी। इसके आने से प्रीमियम रेंज में कॉम्पिटिशन बढ़ जाएगा। news और पढें: Vivo T4 5G पर बंपर Deal, 1029 रुपये महीना देकर घर लाएं 50MP कैमरा और 7300mAh बैटरी वाला फोन

फोन के फीचर्स

हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि भारत में लॉन्च होने वाला वीवो एक्स 200 एफई फोन Vivo S30 Pro Mini का रीब्रांडेड वर्जन होगा। अगर यह जानकारी सही होती है, तो फोन में 6.31 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले मिलेगा। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा।

फास्ट वर्किंग के लिए अपकमिंग स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9400e चिप मिलेगी। यह स्मार्टफोन 90 वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस 6500mAh बैटरी से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए 50MP लेंस के साथ-साथ 50MP का टेलीफोटो शूटर और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिलेगा। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड 16 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

Vivo X Fold5 की डिटेल

स्मार्टफोन कंपनी वीवो एक्स 200 एफई के अलावा Vivo X Fold5 को लॉन्च करने वाला है। इस फोल्डेबल डिवाइस को 25 जून को बाजार में उतारा जाएगा। लीक्स व रिपोर्ट्स की मानें, तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें LTPO स्क्रीन दी जाने की संभावना है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में एनएफसी, फिजिकल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ, वाईफाई और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिल सकते हैं।

संभव है कि फोल्डेबल फोन को ग्रीन, ब्लैक और Titanium कलर में उतारा जा सकता है। इसकी कीमत भी 1 से 1.50 लाख के बीच रखी जाने की उम्मीद है।