
Vivo X100 Series की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस कर दी गई है। इस सीरीज को नए साल की शुरुआत में पेश किया जाएगा। इसके तहत भारतीय बाजार में दो स्मार्टफोन Vivo X100 और Vivo X100 Pro लाए जाएंगे। इनमें यूजर्स को अपडेटेड कैमरा से लेकर दमदार बैटरी और शानदार डिस्प्ले तक मिलेगा। बता दें कि इस स्मार्टफोन लाइनअप को भारत से पहले चीन में पेश किया जा चुका है।
Vivo India के मुताबिक, वीवो एक्स 100 सीरीज को 4 जनवरी 2024 के दिन लॉन्च किया जाएगा। इस लाइनअप के लॉन्च इवेंट को कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर देखा जा सकेगा। फिलहाल, सीरीज में आने वाले फोन्स और उनकी कीमत को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।
Mark your calendars for 04.01.2024 for a phone launch that takes everything to the next level.
#vivoX100Series #XtremeImagination #NextLevelOfImaging pic.twitter.com/3c9rTpPFmf— vivo India (@Vivo_India) December 26, 2023
Vivo X100 और Vivo X100 Pro में स्मूथ वर्किंग एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए MediaTek Dimensity 9300 चिप दी जाएगी। फोटोग्राफी के लिए दोनों मोबाइल फोन्स में Zeiss ब्रांड के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। साथ ही, इनमें V3 imaging चिप और 8T एलटीपीओ वाला डिस्प्ले भी दिया जाएगा।
अन्य स्पेसिफिकेशन पर आएं, तो वीवो एक्स 100 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड OriginOS 4 पर काम करेंगे। इनकी स्क्रीन का साइज 6.78 इंच होगा और ये कर्व्ड होंगी। इनका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। वीवो एक्स 100 में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। वहीं, टॉप-मॉडल में 5400mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। इसको भी 120W फास्ट चार्जिंग मिलेगी। इसके अलावा, फोन्स में कनेक्टिविटी के लिए लिहाज से वाई-फाई, डुअल सिम, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
पिछले दिनों आई लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो वीवो एक्स 100 सीरीज के बेस मॉडल यानी Vivo X100 की शुरुआती कीमत 45,990 रुपये के आसपास रखी जा सकती है। वहीं, इस सीरीज का Vivo X100 Pro 5G 60 हजार के प्राइस टैग के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। असल कीमतों की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट के बाद ही मिलेगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language