Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 14, 2025, 01:19 PM (IST)
Vivo X Fold 5 कंपनी का नेक्स्ट जनरेशन फ्लैगशिप फोल्डेबल फोन है। कंपनी ने इस फोन को Samsung Galaxy Z Fold 7 लॉन्च के बाद पेश किया है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में आपको 8.03 इंच का प्राइमरी और 6.53 इंच का कवर डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा, यह फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 6000mAh की है। यहां जानें फोन की कीमत और खूबियों से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: Vivo X300 और Vivo X300 Pro 5G की सेल लाइव, मिल रही 11,000 की बंपर छूट
कंपनी ने Vivo X Fold 5 को 1,49,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। यह दाम फोन के सिंगल 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन की सेल Flipkart पर 30 जुलाई से शुरू होगी। फोन पर बैंक कार्ड के जरिए 15000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। Titanim Grey कलर ऑप्शन मिलता है। और पढें: AMOLED डिस्प्ले, 90W फ्लैश चार्ज और 32MP सेल्फी कैमरा वाले Vivo फोन पर गजब डील, 1084 रुपये प्रति माह पर होगा आपका
फीचर्स की बात करें, तो Vivo X Fold 5 फोन में कंपनी ने 8.03 इंच का प्राइमरी डिस्प्ले दिया है। फोल्ड होने के बाद इसमें 6.53 इंच का कवर डिस्प्ले मिलता है। दोनों ही डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, यह फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। फोन में कंपनी ने 16GB RAM व 512GB स्टोरेज दी है।
फोटोग्राफी के लिए वीवो के फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस सेटअप में 50MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इस कैमरा में 100x डिजिटल जूम की सुविधा मिलती है। इसके साथ 50MP Zeiss टेलीफोटो सेंसर मिलता है। वहीं, 50MP का ही अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए वीवो के फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस सेटअप में 50MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इस कैमरा में 100x डिजिटल जूम की सुविधा मिलती है। इसके साथ 50MP Zeiss टेलीफोटो सेंसर मिलता है। वहीं, 50MP का ही अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद है।
सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 6000mAh की है, जिसके साथ 80W वायर्ड व 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यह 4.3mm पतला फोन है। फोल्ड होने पर यह 9.2mm पतला रहता है। इसका वजन 217 ग्राम है। यह फोन IPX9+ रेटिंग के साथ आता है।