
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 30, 2025, 11:30 AM (IST)
Vivo V60e स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। यह Vivo V60 सीरीज का नया एडिशन होने वाला है, जिसे कंपनी अक्टूबर में लॉन्च कर सकती है। फिलहाल फोन की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं हुई है। हालांकि, लॉन्च डेट से पहले फोन के सभी फीचर्स कंफर्म हो गए हैं। साथ ही फोन के डिजाइन को भी रिवील कर दिया गया है। फीचर्स की बात करें, तो यह फोन 200MP प्राइमरी कैमरा से लैस होगा। इसके अलावा, फोन में 6500mAh की बैटरी दी जाएगी। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Snapdragon 8 Elite, 50MP कैमरा और 12GB RAM वाले OnePlus 13s पर धमाकेदार दिवाली ऑफर, सस्ते में मिलेगा फोन
Vivo V60e स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Flipkart व Vivo पर लाइव हो गई है। इस साइट के जरिए फोन का लुक, डिजाइन और फीचर्स लॉन्च से पहले ही कंफर्म हो चुके हैं। फिलहाल कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है। और पढें: Vivo T4 Lite 5G फोन को 9999 में लाएं घर, 6000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 50MP कैमरा
फीचर्स की बात करें, तो Vivo V60e फोन में quad-curved AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, फोन Android 15 बेस्ड Funtouch OS 15 के साथ आएगा। कंपनी इस फोन के साथ 3 साल तक OS व 5 साल तक का सिक्योरिटी पैच अपडेट प्रोवाइड करेगी। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7360 प्रोसेसर से लैस होगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस सेटअप में कंपनी 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। फोन की बैटरी 6500mAh की है, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग मिलती है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP68/IP69 रेटिंग मिलेगी।
कंपनी Vivo V60e फोन को तीन वेरिएंट्स में पेश कर सकती है। इसमें 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल शामिल है। इसके अलावा, इस फोन को कंपनी 30,000 रुपये से कम की कीमत में पेश कर सकती है। साथ ही फोन में Elite Purple और Noble Gold दो कलर ऑप्शन मिलेंगे।