comscore

Vivo V50 की फोटोज लीक, ऐसा होगा डिजाइन और मिलेगी 12GB RAM

Vivo V50 स्मार्टफोन भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है। लॉन्चिंग से पहले ही स्मार्टफोन की हैंड्स ऑन फोटो लीक हो गई हैं। इससे फोन का डिजाइन सामने आ गया है। साथ ही, खास फीचर्स भी पता चल गए हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Feb 06, 2025, 10:19 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo V50 पिछले काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। लीक रिपोर्ट्स में फोन के खास स्पेसिफिकेशन पता चल गए हैं। हाल ही में आई रिपोर्ट की मानें तो वीवो अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को 17 फरवरी, 2025 को लॉन्च करेगा। साथ ही, इसकी सेल 24 फरवरी, 2025 से शुरू हो जाएगी। अब लेटेस्ट रिपोर्ट में फोन की हैंड्स-ऑन फोटो सामने आई है। इससे स्मार्टफोन का डिजाइन और कलर ऑप्शन का खुलासा हो गया है। इतना ही नहीं, एक फोटो में फोन का About Phone सेक्शन पेज दिख रहा है। इससे हार्डवेय डिटेल भी लीक हो गई है। स्मार्टफोन की माइक्रो वेबसाइट भी लाइन कर दी गई है। आइये, जानते हैं। news और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स

Vivo V50 Images Leaked

लीक हुई Vivo V50 की फोटो में फोन Starry Blue कलर ऑप्शन में दिखाई दिया है। लाइव शॉट्स में स्मार्टफोन के बैक पर आयताकार कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल रहा है। इसमें डुअल 50MP कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही, Auro Light दी गई है। news और पढें: Vivo T4 5G पर बंपर Deal, 1029 रुपये महीना देकर घर लाएं 50MP कैमरा और 7300mAh बैटरी वाला फोन

स्मार्टफोन के खास फीचर्स

फोटोज के अनुसार, Vivo V50 में फ्लैट डिस्प्ले दिया जाएगा। इसमें चारों तरफ पतले बेजेल के साथ हल्का कर्व देखने को मिल रहा है। बैक पैनल के अलावा, एक फोटो में फोटो का About Phone सेक्शन भी दिखाया गया है। इसके अनुसार, Vivo V50 स्मार्टफोन में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, फोन में 12GB RAM के साथ 12GB वर्चुअल रैम का ऑप्शन मिलेगा। साथ ही, स्मार्टफोन 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। वीवो वी50 फोन Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर रन करता है।

अन्य लीक रिपोर्ट की मानें तो फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1.5k और रिफ्रेश रेट 120Hz है। स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसकी मोटाई 7.39mm होगी। इसके अलावा, फोन में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। उम्मीद है कि कंपनी जल्द स्मार्टफोन की लॉन्च डेट और कई फीचर्स रिवील कर सकती है।