29 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vivo V30 और Vivo V30 Pro भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Vivo V30 Series के तहत दो स्मार्टफोन्स भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिए गए हैं। सीरीज में एक प्रो मॉडल शामिल है। इन फोन्स को कर्व्ड डिस्प्ले के साथ लाया गया है। हैंडसेट्स का कैमरा सेटअप भी पावरफुल है।

Published By: Mona Dixit

Published: Mar 07, 2024, 12:21 PM IST

Vivo V30 Pro (2)

Story Highlights

  • Vivo V30 Series की बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी।
  • इन स्मार्टफोन्स में 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है।
  • स्मार्टफोन्स 50MP मेन कैमरा से लैस हैं।

Vivo V30 Series को आखिरकार लंबे समय के इंतजार के बाद आज यानी 7 फरवरी, 2024 को भारतीया बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इस सीरीज के तहत ने दो स्मार्टफोन पेश किए हैं। इसमें Vivo V30 और Vivo V30 Pro शामिल हैं। स्मार्टफोन की बिक्री ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के जरिए की जाएगी। फोन प्री-ऑर्डर आज से शुरू हो गए हैं।

फोन्स को कई कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। हैंडसेट बड़े डिस्प्ले से लैस हैं। इसके अलावा, भी दोनों स्मार्टफोन्स में कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। फोन्स की कीमत, सभी स्पेसिफिकेशन और सेल डिटेल के लिए आगे पढ़ें।

Vivo V30 and Vivo V30 pro Price in India

Vivo V30 स्मार्टफोन की कीमत 33,999 रुपये है। यह इसके 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। फोन के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 35,999 रुपये में लाया गया है। 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला टॉप वेरिएंट 37,999 रुपये में आया है। इसे तीन कलर ऑप्शन Andaman Blue, Classic Black और Peacock green में लाया गया है।

वहीं, प्रो मॉडल को 41,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत है। इसका 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 46,999 रुपये में आया है। Andaman Blue और Classic Black कलर में आया है। इन दोनों फोन्स की सेल 14 मार्च, 2024 से शुरू हो जाएगी।

सेल में ICICI और HDFC बैंक के कार्ड पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही, एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएगा।

प्रो मॉडल में मिल रहे ये धांसू फीचर्स

Vivo V30 Pro के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.78 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा, फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

इसमें OIS Sony IMX920 मेन कैमरा, 50MP AF Sony IMX816 पोट्रेल लेंस और 50MP का वाइड एंगल सेंसर लगा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 50MP Zeiss AF कैमरा दिया गया है।

इतना ही नहीं, डिवाइस 5000mAh बैटरी से लैस है। यह 80W Flash Charge को सपोर्ट करता है। फोन Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर रन करता है।

Vivo V30 के फीचर्स

इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिल रहा है।

TRENDING NOW

फोन के बैक साइड में 50MP VCS OIS मेन के साथ 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का पोट्रेट लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें भी 50MP का कैमरा मिलता है। कंपनी ने अनुसार, यह 2024 की सबसे स्लिम सीरीज है। इस फोन में भी 5000mAh की बैटरी दी गई है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language