
Vivo भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। यह Vivo V27 series का हिस्सा होगा और इसका नाम Vivo V27 Pro होगा। कंपनी ने टीजर जारी किया है। एक रिपोर्ट में दावा किया है कि ये मोबाइल 25 फरवरी को दस्तक देगा। Flipkart पर जारी किए पोस्टर पर लॉन्च डेट और किसी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया गया है।
भारत में लॉन्चिंग को लिए ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर पहले ही एक वेबपेज लाइव किया है और चीनी कंपनी पहले ही कंफर्म कर चुकी है कि यह फोन कंपनी के ईस्टोर के अलावा Flipkart पर उपलब्ध होगा। लॉन्च डेट की जानकारी Gadgetsdata ने दी है।
Vivo V27 सीरीज को लेकर फ्लिपकार्ट पर पोस्टर शेयर किया है। अभी तक इस मोबाइल के स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं है। इस मोबाइल की 40,000 रुपये है। इसमें मीडियाटेक चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया है कि यह Vivo V27 सीरीज, चीन में लॉन्च हो चुके S16 सीरीज का रिब्रांडेड वर्जन है।
वीवो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में कर्व डिस्प्ले पैनल दिया जा सकता है। यह एमोलेड पैनल के साथ दस्तक देगा। साथ ही इस फोन को Gold और Green कलर में पेश किया जाएगा। इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा और उसके साथ एक रिंग जैसी LED Flash लाइट दी जाएगी।
Vivo V27e भारतीय मोबाइल बाजार में जल्द ही दस्तक दे सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन को हाल ही में सर्टिफिकेशन साइट SIRIM और BIS पर स्पॉट किया जा चुका है। BIS भारतीय सर्टिफिकेशन साइट है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language