comscore

Vivo V27 Pro भारत में 25 फरवरी को होगा लॉन्च, बैक पैनल पर रिंग जैसी LED Flash

Vivo के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में कर्व डिस्प्ले पैनल दिया जा सकता है। यह AMOLED पैनल के साथ दस्तक देगा। Gold और Green कलर में पेश किया जाएगा।

Published By: Rohit Kumar | Published: Feb 16, 2023, 02:13 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vivo V27 Pro में कर्व डिस्प्ले मिलेगा।
  • चीन में लॉन्च हो चुके S16 सीरीज का रिब्रांडेड वर्जन होगा।
  • वीवो के इस फोन को Gold और Green कलर में पेश किया जाएगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। यह Vivo V27 series का हिस्सा होगा और इसका नाम Vivo V27 Pro होगा। कंपनी ने टीजर जारी किया है। एक रिपोर्ट में दावा किया है कि ये मोबाइल 25 फरवरी को दस्तक देगा। Flipkart पर जारी किए पोस्टर पर लॉन्च डेट और किसी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया गया है। news और पढें: Samsung Galaxy A07 5G लॉन्च टाइमलाइन हुई कन्फर्म, 50MP कैमरा के साथ मिलेगी 120Hz डिस्प्ले

भारत में लॉन्चिंग को लिए ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर पहले ही एक वेबपेज लाइव किया है और चीनी कंपनी पहले ही कंफर्म कर चुकी है कि यह फोन कंपनी के ईस्टोर के अलावा Flipkart पर उपलब्ध होगा। लॉन्च डेट की जानकारी Gadgetsdata ने दी है। news और पढें: Android और iPhone की स्टोरेज हो गई फुल, न हो परेशान, ऐसे करें खाली

Vivo V27 Pro की संभावित कीमत

Vivo V27 सीरीज को लेकर फ्लिपकार्ट पर पोस्टर शेयर किया है। अभी तक इस मोबाइल के स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं है। इस मोबाइल की 40,000 रुपये है। इसमें मीडियाटेक चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया है कि यह Vivo V27 सीरीज, चीन में लॉन्च हो चुके S16 सीरीज का रिब्रांडेड वर्जन है। news और पढें: Google ने Android Theft Protection को किया और मजबूत, चोरी के बाद भी रहेगा आपका डेटा सुरक्षित

Vivo V27 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन

वीवो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में कर्व डिस्प्ले पैनल दिया जा सकता है। यह एमोलेड पैनल के साथ दस्तक देगा। साथ ही इस फोन को Gold और Green कलर में पेश किया जाएगा। इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा और उसके साथ एक रिंग जैसी LED Flash लाइट दी जाएगी।

Add Techlusive as a Preferred SourceAddTechlusiveasaPreferredSource

Vivo V27e भी जल्द देगा दस्तक

Vivo V27e भारतीय मोबाइल बाजार में जल्द ही दस्तक दे सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन को हाल ही में सर्टिफिकेशन साइट SIRIM और BIS पर स्पॉट किया जा चुका है। BIS भारतीय सर्टिफिकेशन साइट है।