Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Feb 27, 2025, 03:42 PM (IST)
Vivo T4x 5G स्मार्टफोन जल्द भारतीय बाजार में दस्तक देने वाला है। अभी कंपनी ने स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। हालांकि, वीवो ने स्मार्टफोन को टीज करना शुरू कर दिया है। पिछले काफी समय से आ रही लीक रिपोर्ट के अनुसार, Vivo T4x 5G स्मार्टफोन में Snapdragon प्रोसेसर दिया गया है। यह इस सेगमेंट के बड़े बैटरी पैक के साथ आने वाला स्मार्टफोन है। फोन को अप्रैल, 2025 में लॉन्च किया जाएगा। अब कंपनी ने एक टीजर के जरिए फोन का डिजाइन भी रिवील कर दिया है। और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर
Vivo T4x 5G स्मार्टफोन का नया टीजर जारी हुआ है। Vivo India के ऑफिशियल एक्स अकाउंट से ट्वीट करके स्मार्टफोन का डिजाइन रिवील किया है। इसमें फोन का बैक पैनल दिखाई दे रहा है। और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स
Step into the world of Turbo! The #vivoT4x is #ComingSoon.#GetSetTurbo #TurboLife #vivoT4x pic.twitter.com/5W4Z4EJRlg
— vivo India (@Vivo_India) February 26, 2025
फोटो से पता चल रहा है कि स्मार्टफोन के बैक में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसके रियर में फ्लैश के साथ-साथ डायनामिक लाइट फीचर भी देखने को मिल रही है। स्मार्टफोन के लेफ्ट साइड में टॉप पर आयताकार कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। फोन की ब्रिकी लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के जरिए की जाएगी। कंपनी ने फोन के फ्रंट का डिजाइन अभी रिवील नहीं किया है।
फीचर्स की बात करें तो पिछली लीक रिपोर्ट के अनुसार, Vivo T4x 5G स्मार्टफोन में 6500mAh की जंबो बैटरी मिल सकती है। इस बैटरी पैक के साथ आने वाला यह इस सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन होगा। स्मार्टफोन को वीवो 15 हजार रुपये से कम में लॉन्च कर सकती है। स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें Pronto Purple और Marine Blue शामिल है।
हैंडसेट में 50MP का मेन कैमरा दिया गया जा सकता है। फोन में कई AI फीचर्स जैसे AI Erase, AI Photo Enhance और AI Document Mode मिलने की उम्मीद है। स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300 SoC के साथ आ सकता है।