
Vivo T4 Pro 5G की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म हो चुकी है। यह Vivo T4 Series का अगला फोन होने वाला है, जिसमें कंपनी पहले ही कई फोन लेकर आ चुकी है। इस लिस्ट में Vivo T4, Vivo T4R, Vivo T4 lite, Vivo T4x और Vivo T4 Ultra शामिल है। वहीं, अब इस लिस्ट में वीवो टी4 प्रो 5जी की एंट्री होने वाली है। कंपनी ने ई-कॉमर्स जाइंट Flipkart के जरिए फोन लॉन्चिंग से पर्दा उठा दिया है। फ्लिपकार्ट पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है। इस साइट पर फोन Coming Soon टैग के साथ लिस्ट है।
Flipkart पर Vivo T4 Pro 5G फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है। इस साइट के जरिए कंफर्म हो चुका है कि यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च होगा। फिलहाल, कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है। यह फोन साइट पर Coming Soon टैग के साथ लिस्ट है। जैसे कि नाम से समझ आता है कि यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Vivo T3 Pro 5G का ही अपग्रेड वर्जन होने वाला है। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।
लीक फीचर्स की बात करें, तो वीवो टी4 प्रो फोन में 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, फोन Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी फोन में 50MP Sony IMX882 3X पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दे सकती है। इस सेंसर के साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करना संभव है।
टीजर पोस्टर में फोन का कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है। इस पोस्टर में फोन गोल्डन कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है। फोन में कैप्सूल आकार का कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है, जिसमें दो कैमरा सेंसर को जगह दी गई है। इसके बीच में Tele Lens टेक्स्ट देखा जा सकता है।
लीक रिपोर्ट्स में फोन की कीमत से जुड़ी जानकारी भी सामने आ चुकी है। कहा जा रहा है कि Vivo कंपनी इस फोन 30 हजार रुपये से कम की कीमत में लॉन्च करने वाली है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language