Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 13, 2025, 04:14 PM (IST)
Vivo लवर्स के लिए बड़ी खबर है। Vivo T4 Series का जल्द विस्तार होने वाला है। इस लाइनअप में Vivo T3 Lite फोन के अपग्रेडेड वर्जन Vivo T4 Lite 5G स्मार्टफोन को जुड़ने की तैयारी चल रही है। इस बीच अपकमिंग स्मार्टफोन के फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। इस डिवाइस की लॉन्च टाइम-लाइन सामने आई है। साथ ही, फोन की संभावित कीमत भी रिवील हो गई है। और पढें: 50MP सेल्फी कैमरा, 6000mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग वाले Vivo V50 5G पर ऑफर्स की बारिश, Amazon का जंबो Offer
Xpertpick की एक रिपोर्ट के अनुसार, Vivo T4 Lite 5G स्मार्टफोन को जून के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। इस डिवाइस के टीजर को आने वाले दिनों में जारी किए जाने की उम्मीद है। इसकी कीमत भी 10 हजार के आसपास रखी जा सकती है। इससे बजट सेगमेंट में कॉम्पिटिशन बहुत बढ़ जाएगा। और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर
हालियां रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग Vivo T4 Lite 5G स्मार्टफोन में पावर के लिए MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दी जा सकती है। इस फोन में 6000mAh की जंबो बैटरी मिलने की संभावना है। इसके अलावा, डिवाइस से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।
वीवो का वीवो टी4 अल्ट्रा लेटेस्ट स्मार्टफोन है, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस की कीमत 37,999 रुपये से शुरू होती है। इस 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच का 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 2800×1260 पिक्सल रेजलूशन वाला AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन में Dimensity 9300+ चिप और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का मेन, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का टेलीफोटो सेंसर दिया है, जबकि सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलता है।
इस हैंडसेट की बैटरी 5500mAh की है। इसको 90W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में डुअल सिम, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।