Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit | Published By: Mona Dixit | Published: Feb 13, 2024, 12:02 PM (IST)
Vivo T3 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च हो सकता है। कंपनी अपनी T Series की लाइनअप को बढ़ाने की तैयारी में है। सीरीज के अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo T3 5G को BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग में मॉडल नंबर पता चल गया है। इससे लग रहा है कि इसकी लॉन्चिंग पास है। हालांकि, अभी तक कंपनी इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। बता दें कि भारतीय बाजार में पहले से ही वीवो टी सीरीज के कई स्मार्टफोन बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इसमें Vivo T2 और Vivo T2X आदि शामिल हैं। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर
Vivo T3 5G स्मार्टफोन को सर्टिफिकेशन वेबसाइट BIS पर V2334 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। हालांकि, लिस्टिंग में स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन का खुलासा अभी नहीं हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फोन को कुछ समय पहले Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी इसी मॉडल नंबर के साथ देखा गया था। लिस्टिंग से यह भी पता चल गया है कि वीवो का अपकमिंग स्मार्टफोन Bluetooth 5.3 के साथ आएगा। और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स
इस फोन को Vivo T2 5G के सक्सेसर के तौर पर लाया जाएगा, जिसे पिछले साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। इससे उम्मीद है कि Vivo T3 5G स्मार्टफोन को भी मार्च या फिर अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है। जैसा ऊपर बता चुके हैं कि कंपनी ने अभी लॉन्चिंग को लेकर कोई डिटेल शेयर नहीं की है। उम्मीद है कि जल्द वीवो लॉन्च डेट अनाउंस कर सकते हैं।
इस फोन में वीवो टी2 से अपग्रेड फीचर्स मिल सकते हैं। Vivo T2 5G में 6.38 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें Qualcomm Snapdragon 695 SoC मिलता है। इसके अलावा, फोन 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज दिया गया है। फोन Android 13 पर बेस्ड Funtouch OS 13 पर रन करता है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 64MP का मेन कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।