18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vivo T2 Series भारत में 11 अप्रैल को होगी लॉन्च, कई फीचर्स हुए लीक

Vivo T2 Series की भारत में लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। चीनी ब्रांड इस बजट स्मार्टफोन सीरीज को 11 अप्रैल को भारत में लॉन्च करेगा। इस सीरीज में Vivo T2 5G और Vivo T2x 5G लॉन्च किए जाएंगे।

Published By: Harshit Harsh

Published: Apr 05, 2023, 01:48 PM IST

Vivo-T2-Series-date

Story Highlights

  • Vivo T2 Series भारत में 11 अप्रैल को लॉन्च होगी।
  • इस सीरीज को Flipkart पर लिस्ट किया गया है।
  • लिस्टिंग में फोन के अहम फीचर्स भी रिवील हुए हैं।

Vivo T2 Series भारत में 11 अप्रैल को लॉन्च होगी। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Vivo T2 5G और Vivo T2x 5G आएंगे। वीवो के ये दोनों स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Vivo T1 5G और Vivo T1x 5G का अपग्रेड मॉडल होंगे। वीवो ने इन दोनों डिवाइसेज की Flipkart पर उपलब्धता भी कंफर्म की है। इन दोनों फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के जरिए सेल किया जाएगा। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर Vivo T2 Series का एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी लाइव है, जहां फोन के कुछ फीचर्स भी रिवील किए गए है।

Flipkart लिस्टिंग के मुताबिक, Vivo T2 5G Series में FHD+ रेजलूशन वाला AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। फोन को डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन दिया जाएगा। फोन का डिस्प्ले 1300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 360Hz टच सैम्पलिंग रेट को सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन सीरीज के कैमरा और प्रोसेसर की जानकारी ब्रांड 7 और 9 अप्रैल को रिवील करेगा।

मिलेंगे ये फीचर्स

Vivo T2 5G को हाल ही में Google Play Console पर V2222 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग के मुताबिक, इस फोन में Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही, यह फोन 8GB तक RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। फोन Android 13 पर बेस्ड Funtouch OS पर काम करेगा। वीवो इस फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में लॉन्च कर सकता है।

वीवो की यह स्मार्टफोन सीरीज 6.58 इंच के FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक हो सकता है। इन दोनों फोन को बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। Vivo T2x 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity प्रोसेसर मिल सकता है। फोन के अन्य फीचर्स Vivo T2 5G की तरह ही होंगे।

TRENDING NOW

कितनी होगी कीमत?

पिछले दिनों आई एक लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo T2 Series की शुरुआती कीमत 16,000 रुपये से कम होगी। फोन का टॉप वेरिएंट 20,000 रुपये से कम में मिलेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Tags

Vivo

Select Language