comscore

Upcoming Smartphones in December 2025: दिसंबर में होगा धमाका, धमाल मचाने आ रहे ये स्मार्टफोन

Upcoming Smartphones in December 2025: दिसंबर की शुरुआत धमाकेदार होने वाली है। वीवो शुरुआत में Vivo X300 Series को लॉन्च करने वाला है। इसके अलावा, OnePlus 15R को भी बाजार में उतारने की तैयारी चल रही है।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 19, 2025, 12:52 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Upcoming Smartphones in December 2025: दिसंबर का महीना फोन प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है। क्योंकि इस महीने एक से बढ़कर एक धाकड़ स्मार्टफोन ग्लोबल बाजार में दस्तक देने वाले हैं। इनमें AI टूल के साथ-साथ पावरफुल चिप, दमदार बैटरी और कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे। अगर आप अगले महीने यानी दिसंबर में लॉन्च होने वाले मोबाइल फोन के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं, तो हम आपको अपकमिंग फोन के बारे में विस्तार से बताएंगे। news और पढें: OnePlus 15R का टीजर यहां हुआ रिलीज, देखने को मिली पहली झलक

Vivo X300 Series

वीवो एक्स 300 सीरीज ग्लोबल बाजार में लॉन्च हो चुकी है। इस लाइनअप को अब 2 दिसंबर को भारत में लाया जाने वाला है। इस सीरीज में Vivo X300 और Vivo X300 Pro आएंगे। इनमें 200MP का कैमरा मिलेगा। इसके अलावा, हैंडसेट्स में हाई-रिफ्रेश रेट वाली अल्ट्रा स्लिम स्क्रीन, मीडियाटेक प्रोसेसर और पावरफुल बैटरी दी जाएगी, जो फास्ट चार्जिंग से लैस होगी। news और पढें: OnePlus 15R फोन ऑफिशियली हुआ टीज, दिसंबर में मार सकता है धमाकेदार एंट्री

OnePlus 15R

वनप्लस 15आर की लॉन्चिंग का ऐलान हो गया है। इस स्मार्टफोन को टीज करना शुरू कर दिया गया है। इसकी इमेज भी सामने आई है। इसे Amazonपर लिस्ट भी कर दिया गया है। इससे डिवाइस की दिसंबर में लॉन्च होने का संकेत मिला है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है, मगर दावा किया जा रहा है कि इसे अगले महीने की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। news और पढें: Vivo X300 और Teleconverter Kit की भारतीय कीमत हुई लीक, 2 दिसंबर को होगा लॉन्च

Oppo Reno 15c

ओप्पो ने हाल ही में OPPO Reno 15 Series को लॉन्च किया था। अब खबर है कि OPPO Reno 15C को भी लाया जा सकता है। इससे जुड़ी लीक्स में दिसंबर लॉन्चिंग का जिक्र किया गया है। इसमें मिड रेंज के प्रोसेसर से लेकर धाकड़ कैमरा तक मिल सकता है। इसकी कीमत भी मिड-प्रीमियम रेंज में रखी जा सकती है। फिलहाल, डिवाइस की लॉन्चिंग को लेकर ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है।