17 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

MWC 2025 में उठेगा Tecno SPARK Slim Concept Phone से पर्दा, होगा बस पेंसिल जितना मोटा

Tecno SPARK Slim Concept Phone को अपकमिंग MWC 2025 में पेश किया जाएगा। कंपनी ने फोन की ऑफिशियल फोटो भी जारी कर दी हैं। यह फोन काफी पतला होगा।

Published By: Mona Dixit

Published: Mar 01, 2025, 11:46 AM IST

Tecno Spark Slim

MWC 2025 में एक से एक अच्छे प्रोडक्ट से पर्दा उठने वाला है। Tecno ने घोषणा कर दी है कि वह 3 मार्च, 2025 से शुरू होने वाले MWC 2025 (Mobile World Congress) में Spark Slim कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन पेश करेगा। डिवाइस को अल्ट्रा-थिन कॉन्सेप्ट के रूप में लाया जाएगा, जिसमें स्लिमनेस और परफॉर्मेंस पर फोकस होगा। यह फोन इस साल का सबसे स्लिम यानी पतला फोन हो सकता है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।

Tecno SPARK Slim Concept Phone

टेक्नो स्पार्क स्लिम कॉन्सेप्ट फोन को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसकी मोटाई मात्र 5.75 मिमी है। बता दें कि लीक रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल के आने वाले सबसे पतले फोन iPhone 17 Air का मोटाई 5.5 मिमी होगी। Tecno द्वारा शेयर की गई ऑफिशियल फोटो में, डिवाइस को एक स्लिमर प्रोफाइल के साथ देखाया गया है और इसकी तुलना एक पेंसिल से की गई है। फोन में गोल कोने और एक उभरा हुई क्षैतिज कैमरा मॉड्यूल मिल रहा है, जो Pixel 9 सीरीज से मिलता-जुलता है।

फोन में मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

फोन में डुअल 50MP सेंसर दिया गया है। इसके अलावा, 13MP का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी कैमरा मिल रहा है। टेक्नो स्पार्क स्लिम को 5,200mAh की बैटरी के साथ इंडस्ट्री का सबसे पतला फोन बताया जा रहा है। बैटरी सेल की मोटाई 4.04 मिमी बताई गई है। इसमें 45W फास्ट वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिल रहा है।

TRENDING NOW

इसके अलावा, स्मार्टफोन में 6.78 इंच का 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजलूशन 1.5k, रिफ्रेश रेट 144Hz और पीक ब्राइटनेस 4500 nits होगा। अभी इस कॉन्सेप्ट डिवाइस के बारे में इतनी ही जानकारी है। MWC 2025 में फोन को पेश किया जाएगा। तब फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और खासियत के बारे में पता चलेगा। Tecno के अलावा, Samsung, Infinix और Realme जैसी कंपनियां भी अपने कई दमदार प्रोडक्ट को इस होने वाले बड़े इवेंट में पेश करेंगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language