
Tecno Spark Go 2023 को जल्द ही भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा और इस मोबाइल को ऑनलाइन व ऑफलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले कीमत का खुलासा हो गया है और यह एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन होगा। इस स्मार्टफोन को तीन कलर वेरिएंट में पेश किया जाएगा।
टेक्नो के अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से पहले इसके स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। इसको लेकर कई लीक्स रिपोर्ट और अफवाह सामने आ चुकी है। एक रिपोर्ट में दावा किया जा चुका है कि इसके रिटेल बॉक्स का खुलासा हो गया है। यह एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन होगा।
Tecno Spark Go 2023 की शुरुआती कीमत 6999 रुपये होगी, जिसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। हालांकि अभी कंपनी ने इस जानकारी को कंफर्म नहीं किया है। इस स्मार्टफोन का मुकाबला POCO C50 और Redmi A1 से होगा। टेक्नो के ग्लोबल वेरिएंट में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलेगी।
रिपोर्ट में दावा किया है कि इसका रिटेल बॉक्स सामने आ चुका है। ऐसे में इस मोबाइल में 6.55 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जो HD+ रेजूलेशन के साथ आएगा। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच मिलेगा, जिसमें फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
टेक्नो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप होगा। इसमें प्राइमरी कैमरा 13MP का होगा। इसमें सेकेंडरी 2MP डेप्थ सेंसर या VGA सेंसर हो सकता है। सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा मिलेगा। यह मोबाइल में बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा और यह फोन AI face अनलॉक सिस्टम पर भी काम करेगा।
टेक्नो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। इसे चार्ज करने के लिए USB Type-C पोर्ट मिलेगा। इस स्मार्टफोन को तीन कलर वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जो ब्लैक, Uyuni Blue और Nebula Purple होंगे। टेक्नो के इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio A22 SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। इसे ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन के अलावा ऑफलाइन मार्केट में भी सेल किया जाएगा। हालांकि अभी कई फीचर्स को लेकर कंपनी ने कंफर्म नहीं किया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Avanish Upadhyay
Select Language