
Written By Manisha
Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Jun 24, 2025, 01:01 PM (IST)
TECNO Spark Go 2 स्मार्टफोन भारत में आज लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जिसे 7000 रुपये से कम की कीमत में पेश किया गया है। भले ही दाम में फोन कम है, लेकिन डिजाइन और फीचर्स में कंपनी ने कमाल किया है। यह फोन iPhone 16 से प्रेरित डिजाइन के साथ आता है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Unisoc T7250 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13MP का कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है। और पढें: iPhone Air जैसा Slim लुक, लेकिन 1 लाख नहीं सिर्फ 19999 में खरीदें
कंपनी ने TECNO Spark Go 2 फोन को 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। फोन की सेल भारत में 1 जुलाई 2025 दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसे आप Flipkart व Amazon के जरिए खरीद सकेंगे। फोन में चार कलर ऑप्शन Ink Black, Titanium Grey, Turquoise Green और Veil White कलर ऑप्शन में पेश किया है। और पढें: दुनिया के सबसे पतले 5G फोन की सेल आज से शुरू, कीमत महज 19999 रुपये
फीचर्स की बात करें, तो TECNO Spark Go 2 फोन में 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में Dynamic पंच होल वाला डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन Unisoc T7250 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन 8GB RAM + 64GB स्टोरेज के साथ आता है। और पढें: Tecno ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का सबसे पतला फोन, बजट में है कीमत
फोटोग्राफी के लिए फोन में 13MP का बैक कैमरा मिलता है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ आपको 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP64 रेटिंग दी गई है। साथ ही फोन में AI का सपोर्ट भारतीय भाषाओं के साथ मिलेगा। इस फोन में No Network Communication सपोर्ट मिलता है, जिसमें आप बिना नेटवर्क के भी अपनों को फोन कॉल लगा सकेंगे। कॉलिंग के दौरान फोन में मौजूद एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर बाहरी शोर को रोकने का काम करता है।