
TECNO Spark 20C स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। हाल ही में कंपनी ने इसके भारत लॉन्च को टीज किया था, वहीं अब कंपनी ने लॉन्च डेट से भी पर्दा उठा दिया है। लॉन्च डेट के अलावा, फोन का टीजर पोस्टर Amazon India पर भी लाइव हो गया है। अमेजन लिस्टिंग के जरिए फोन के कई प्रमुख स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स रिवील हो गई है। यह फोन 16GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का प्राइमरी दिया जाएगा। आइए जानते हैं भारत में कब लॉन्च होगा यह फोन।
कंपनी ने कुछ समय पहले ही TECNO Spark 20C स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्चिंग कफर्म की है। वहीं, अब फोन की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह फोन भारत में 27 फरवरी को लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Amazon पर लाइव हो गई है। इस लिस्टिंग के जरिए फोन का पहला लुक और प्रमुख स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स रिवील हो गई है।
फीचर्स की बात करें, तो TECNO Spark 20C फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के डिस्प्ले में पंच-होल कटआउट दिया जाएगा। इसमें Dynamic Port फीचर मिलेगा, जिसमें Apple के Dynamic island की तरह नोटिफिकेशन शो होंगे। इसके साथ फोन में 8GB RAM + 8GB RAM वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलेगा। इस हिसाब से यह फोन 16GB RAM एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेगा। वहीं, फोन की स्टोरेज 128GB की होगी। फोन के बैक पर फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा।
यह फोन ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे चुका है। ग्लोबल मॉडल के फीचर्स की बात करें, तो इसमें 6.6 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Helio P35 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language