comscore

TECNO Spark 20C फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, मिलेगा 50MP कैमरा

TECNO Spark 20C स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। खरीद के लिए फोन Amazon पर उपलब्ध होगा। बजट के अंदर यह फोन 50MP कैमरा से लैस होगा। फोन की बैटरी 5000mAh की है।

Published By: Manisha | Published: Feb 22, 2024, 06:56 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • TECNO Spark 20C फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म
  • फोन में मिलेगा 50MP का प्राइमरी कैमरा
  • फोन को Amazon से खरीदा जा सकेगा
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

TECNO Spark 20C स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। हाल ही में कंपनी ने इसके भारत लॉन्च को टीज किया था, वहीं अब कंपनी ने लॉन्च डेट से भी पर्दा उठा दिया है। लॉन्च डेट के अलावा, फोन का टीजर पोस्टर Amazon India पर भी लाइव हो गया है। अमेजन लिस्टिंग के जरिए फोन के कई प्रमुख स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स रिवील हो गई है। यह फोन 16GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का प्राइमरी दिया जाएगा। आइए जानते हैं भारत में कब लॉन्च होगा यह फोन। news और पढें: Dhanteras 2025: Gold-Silver और Diamond अब कम दाम में खरीदें, यहां मिल रही धमाकेदार छूट

TECNO Spark 20C India launch date

कंपनी ने कुछ समय पहले ही TECNO Spark 20C स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्चिंग कफर्म की है। वहीं, अब फोन की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह फोन भारत में 27 फरवरी को लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Amazon पर लाइव हो गई है। इस लिस्टिंग के जरिए फोन का पहला लुक और प्रमुख स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स रिवील हो गई है। news और पढें: 15,000 से कम में खरीदें 43 इंच वाले Smart TV, Amazon की शानदार Diwali सेल ने मचाया धमाल

TECNO Spark 20C Specifications

फीचर्स की बात करें, तो TECNO Spark 20C फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के डिस्प्ले में पंच-होल कटआउट दिया जाएगा। इसमें Dynamic Port फीचर मिलेगा, जिसमें Apple के Dynamic island की तरह नोटिफिकेशन शो होंगे। इसके साथ फोन में 8GB RAM + 8GB RAM वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलेगा। इस हिसाब से यह फोन 16GB RAM एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेगा। वहीं, फोन की स्टोरेज 128GB की होगी। फोन के बैक पर फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा। news और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer

TECNO Spark 20C Confirmed

यह फोन ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे चुका है। ग्लोबल मॉडल के फीचर्स की बात करें, तो इसमें 6.6 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Helio P35 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।