
Tecno ने Pova Series के नए स्मार्टफोन को टीज करना शुरू कर दिया है। हाल ही में कंपनी ने एक टीजर वीडियो रिलीज करके फोन का रियर पैनल दिखाया था। अब एक नए पोस्टर में फोन का लुक सामने आया है। इतना ही नहीं, कंपनी ने अब ऑफिशियल फोन का नाम कन्फर्म कर दिया है। इसे Tecno Pova Curve 5G के साथ लाया जाएगा। आइये, डिटेल में जानते हैं।
कंपनी द्नारा जारी किए गए नए पोस्टर में फोन का साइड लुक दिया गया है। साथ ही, पोस्टर पर स्मार्टफोन का नाम Tecno Pova Curve 5G लिखा है। पोस्टर में फोन स्लीक और मॉर्डन साइड प्रोफाइल के साथ दिख रहा है। स्मार्टफोन में कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा। ऐसा लग रहा है कि फोन में एक पतला फ्रेम है, जिस पर पॉलिश की गई फिनिश है।
फोन के साइड में नारंगी रंग का बटन देखने को मिल रहा है। यह पावर बटन होगा, जो इसे एक बोल्ड और खास टच दे रहा है। पीछे की तरफ कैमरा बम्प मौजूद है। पिछली रिपोर्ट्स से पता चला है कि पोवा कर्व 5G में एक त्रिभुज के आकार की एलईडी यूनिट होगी।
कंपनी ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में कोई डिटेल शेयर नहीं की है।
हालांकि, हाल की रिपोर्ट बताती है कि डिवाइस तीन वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। फोन के बेस वेरिएंट में 6GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। इसके अलावा, फोन का टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज से लैस होगा।
इस महीने भारत में इसके लॉन्च होने की उम्मीद है। स्मार्टफोन की सटीक कीमत और स्पेसिफिकेशन तो लॉन्च के दौरान ही पता चलेंगे। कंपनी जल्द इसकी लॉन्च डेट अनाउंस कर सकती है। साथ ही, कुछ फीचर्स भी टीज कर सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language