comscore

Tecno Pova Curve 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, पोस्टर में दिखा फोन का डिजाइन

Tecno Pova Curve 5G स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने नए पोस्टर के जरिए फोन का नाम और डिजाइन दिखाया है।

Published By: Mona Dixit | Published: May 02, 2025, 11:07 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Tecno ने Pova Series के नए स्मार्टफोन को टीज करना शुरू कर दिया है। हाल ही में कंपनी ने एक टीजर वीडियो रिलीज करके फोन का रियर पैनल दिखाया था। अब एक नए पोस्टर में फोन का लुक सामने आया है। इतना ही नहीं, कंपनी ने अब ऑफिशियल फोन का नाम कन्फर्म कर दिया है। इसे Tecno Pova Curve 5G के साथ लाया जाएगा। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: दुनिया के सबसे पतले 5G फोन की सेल आज से शुरू, कीमत महज 19999 रुपये

Tecno Pova Curve 5G

कंपनी द्नारा जारी किए गए नए पोस्टर में फोन का साइड लुक दिया गया है। साथ ही, पोस्टर पर स्मार्टफोन का नाम Tecno Pova Curve 5G लिखा है। पोस्टर में फोन स्लीक और मॉर्डन साइड प्रोफाइल के साथ दिख रहा है। स्मार्टफोन में कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा। ऐसा लग रहा है कि फोन में एक पतला फ्रेम है, जिस पर पॉलिश की गई फिनिश है। news और पढें: Tecno ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का सबसे पतला फोन, बजट में है कीमत

फोन के साइड में नारंगी रंग का बटन देखने को मिल रहा है। यह पावर बटन होगा, जो इसे एक बोल्ड और खास टच दे रहा है। पीछे की तरफ कैमरा बम्प मौजूद है। पिछली रिपोर्ट्स से पता चला है कि पोवा कर्व 5G में एक त्रिभुज के आकार की एलईडी यूनिट होगी। news और पढें: Upcoming Smartphone in September 2025: iPhone 17 से लेकर Samsung Galaxy S25 FE तक, सितंबर में दस्तक देंगे ये फोन

फोन के तीन वेरिएंट होंगे लॉन्च!

कंपनी ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में कोई डिटेल शेयर नहीं की है।
हालांकि, हाल की रिपोर्ट बताती है कि डिवाइस तीन वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। फोन के बेस वेरिएंट में 6GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। इसके अलावा, फोन का टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज से लैस होगा।

इस महीने भारत में इसके लॉन्च होने की उम्मीद है। स्मार्टफोन की सटीक कीमत और स्पेसिफिकेशन तो लॉन्च के दौरान ही पता चलेंगे। कंपनी जल्द इसकी लॉन्च डेट अनाउंस कर सकती है। साथ ही, कुछ फीचर्स भी टीज कर सकती है।