comscore

Tecno Camon 30 Series जल्द होगी भारत में लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर

Tecno Camon 30 Series के तहत चार स्मार्टफोन्स को MWC 2024 में पेश किया गया था। अब यह सीरीज भारतीय बाजार में अपने कदम रखने के लिए तैयार है। कंपनी ने भारत में इसकी लॉन्चिंग कन्फर्म कर दी है।

Published By: Mona Dixit | Published: May 07, 2024, 11:29 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Tecno Camon 30 Series के तहत चार स्मार्टफोन्स को MWC 2024 में पेश किया गया था। अब यह सीरीज भारतीय बाजार में अपने कदम रखने के लिए तैयार है। कंपनी ने भारत में इसकी लॉन्चिंग कन्फर्म कर दी है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Tecno Camon 30 Series जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है। कंपनी ने सीरीज की लॉन्चिंग को टीज करना शुरू कर दिया है। टेक्नो ने सीरीज का टीजर जारी करके भारत में इसकी लॉन्चिंग को कन्फर्म कर दिया है। इसे कंपनी ने Mobile World Congress (MWC) में पेश किया था। इसके तहत चार स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। फोन्स के खास स्पेसिफिकेशन भी इवेंट के दौरान बता दिए गए थे। आइये, सीरीज की लॉन्चिंग और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल में जानते हैं। news और पढें: iPhone Air जैसा Slim लुक, लेकिन 1 लाख नहीं सिर्फ 19999 में खरीदें

TECNO CAMON 30 Series India Launch

Tecno Mobile India के ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट से ट्वीट करके Tecno Camon 30 सीरीज की भारत लॉन्चिंग को कन्फर्म किया है। साथ ही, एक टीजर वीडियो भी शेयर किया है। MWC में इस सीरीज को पेश किया गया था। इसमें चार स्मार्टफोन CAMON 30, CAMON 30 5G, CAMON 30 Pro 5G और CAMON 30 Premier 5G शामिल हैं। news और पढें: दुनिया के सबसे पतले 5G फोन की सेल आज से शुरू, कीमत महज 19999 रुपये

सीरीज के टीजर में स्मार्टफोन्स के कैमरा पर अधिक फोकस किया गया है। ये सभी स्मार्टफोन्स Sony कैमरा सेंसर से लैस होंगे। अभी कंपनी ने स्मार्टफोन्स की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। हालांकि, उम्मीद है कि कंपनी सीरीज को जल्द भारत में उतार सकती है। news और पढें: Tecno ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का सबसे पतला फोन, बजट में है कीमत

स्मार्टफोन्स में मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

स्मार्टफोन्स के अन्य फीचर्स की बात करें तो TECNO CAMON 30 Premier 5G और CAMON 30 Pro 5G में OIS सपोर्ट के साथ 50MP Sony IMX890, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है। Camon 30 Premier 5G में 50MP का पेरी स्कोप लेंस भी मिलेगा।

CAMON 30 Premier 5G में 6.77 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1264 x 2780, पीक ब्राइटनेस 1400 nits और रिफ्रेश रेट 120Hz है।

ये दोनों स्मार्टफोन्स में MediaTek Dimensity 8200 Ultimate प्रोसेसर से लैस होंगे। इन फोन्स में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 70W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन्स में कंपनी ने Dolby Atmos audio के साथ स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए हैं। इसके अलावा भी फोन्स में कई धांसू फीचर्स मिलेंगे।

आगे आने वाले समय में कंपनी फोन्स की लॉन्चिंग और फीचर्स से संबंधित अन्य जानकारियां शेयर कर सकती है।