28 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

5000mAh की बैटरी, 64MP प्राइमरी कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा वाला Tecno का ये फोन लॉन्चिंग को तैयार

Tecno Camon 20 Pro 4G के स्पेसिफिकेशन और रेंडर्स का खुलासा हुआ है। इस फोन में बैक पैनल पर डुअल कटआउट मिलेगा, जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया है। साथ ही यह 5000mAh की बैटरी और 8GB वर्चुअल रैम के साथ आएगा।

Published By: Rohit Kumar

Published: Apr 05, 2023, 10:09 AM IST

Tecno Camon 20 Pro 4G
सांकेतिक फोटो।

Story Highlights

  • Tecno Camon 20 Pro 4G में बैक पैनल पर 64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा।
  • यह फोन 8GB वर्चुअल रैम और 32MP सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च होगा।
  • इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और रेंडर्स सामने आया है।

Tecno एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है, जिसका नाम Tecno Camon 20 Pro 4G है। मीडिया रिपोर्ट्स में इस हैंडसेट को लेकर नई जानकारी सामने आई है, जिसमें इसके रेंडर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी शेयर की गई है। रेंडर्स देखने से पता चलता है कि इसमें बैक पैनल पर दो सर्कुलर कट का इस्तेमाल किया गया है, जिनके साथ एक रिंग फ्लैश लाइट का भी इस्तेमाल किया गया है।

टेक्नो के इस हैंडसेट में दाईं तरफ तीन बटन मिलेंगे, जिसमें वॉल्यूम रॉकर के अलावा पावर बटन भी है। बाईं तरफ सिम स्लॉट दिया है। इस हैंडसेट में बॉटम साइड पर स्पीकर ग्रिल, Type C USB और 3.5एमएम का ऑडियो पोर्ट दिया है। इसकी जानकारी टिप्स्टर पारस गुगलानी ने भी ट्वीट की है।

Tecno Camon 20 Pro 4G के स्पेसिफिकेशन

Tecno के इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें FHD+ रेजोल्यूशन दिया गया है, जो 1080 x 2400 पिक्सल मिलेगा। इसमें टॉप पर पंच होल कटआउट का इस्तेमाल किया है, जो सेंटर में है।

टेक्नो के इस हैंडसेट में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर मिलेगा, जो स्मार्टफोन को स्मूद परफोर्मेंस देने का काम करेगा। इस हैंडसेट में 8GB RAM रैम और 8GB वर्चुअल रैम देखने को मिलेगी। इसके साथ ही 256GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है, जिसमें ढेरों फोटो, वीडियो और अन्य मीडिया स्टोरेज को स्टोर किया जा सकेगा। यह स्मार्टफोन HiOS 13 बेस्ड एंड्रॉयड 13 पर काम करेगा, जिसमें 5000mAh की बैटरी मिलेगी।

Tecno Camon 20 Pro 4G का कैमरा सेटअप

टेक्नो के इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें प्राइमरी कैमरा 64MP का मिलेगा, जिसमें 2MP का वाइड एंगल लेंस और तीसरा AI सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

TRENDING NOW

Tecno Camon 20 Pro 4G की कीमत की बात करें तो यह 20 हजार रुपये से कम में लॉन्च हो सकता है। हालांकि अभी तक कंपनी ने इसके बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language