Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 03, 2025, 10:26 AM (IST)
Samsung के फोल्डेबल स्मार्टफोन बहुत लोकप्रिय हैं। इन डिवाइ को खूब पसंद किया जाता है। इनकी सेल भी अच्छी-खासी होती है। अब कोरियन टेक कंपनी ट्राई-फोल्ड यानी तीन बार मुड़ने वाला फोन लाने की तैयारी में है। इस अपकमिंग फोन से की कई रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं। इनसे संभावित फीचर्स की जानकारी मिली है। इस कड़ी में एक और रिपोर्ट आई है। इससे ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से जुड़ी जानकारी मिली है। और पढें: Amazon Great Republic Day Sale 2026 शुरू होने से पहले टॉप डील्स का हुआ खुलासा, सिर्फ इतने में मिलेगा iPhone 17 Pro
ET News के मुताबिक, Samsung ट्रिपल फोल्डेबल स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च कर सकती है। इस डिवाइस से नवंबर में पर्दा उठाया जा सकता है। शुरुआत में इस डिवाइस के 50 हजार यूनिट बनाए जाएंगे, जिसे Galaxy G Fold या Galaxy Z TriFold नाम दिया जा सकता है। और पढें: Samsung Galaxy S25 के लिए One UI 8.5 की Beta टेस्टिंग शुरू, इस अपडेट में मिलेंगे भर-भर के फीचर्स
पुरानी रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सैमसंग के अपकमिंग ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन को G-स्टाइल दिया जा सकता है। इस फोन में 9.96 इंच की मेन स्क्रीन दी जा सकती है, जो फोल्ड होने पर 6.54 इंच की हो जाएगी। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन मिलेगा। और पढें: 10,000 रुपये से कम के बेस्ट स्मार्टफोन, 5G कनेक्टिविटी के साथ मिलेंगे धाकड़ फीचर्स
पावर के लिए अपकमिंग ट्रिपल फोल्ड फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और 512GB स्टोरेज दी जा सकती है। इसके साथ लेटेस्ट Android 16 बेस्ड वनयूआई ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकती है।
फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए हैंडसेट में 200MP कैमरे के साथ 12MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। इसमें 5000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, सिम कार्ड स्लॉट, ई-सिम और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए जा सकते हैं।
सैमसंग ने फिलहाल ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से जुड़ा कोई अपडेट नहीं दिया है, लेकिन लीक्स और रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस डिवाइस की कीमत प्रीमियम रेंज में होगी। इसके आने से Huawei Mate XT Ultimate को कड़ी टक्कर मिलेगी।