comscore

Samsung का Tri-Fold स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च! ऐसे होंगे स्पेसिफिकेशन और कीमत

Samsung Tri-Fold स्मार्टफोन अपनी लॉन्चिंग को लेकर कई महीनों से खबरों में बना हुआ है। इससे जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं। इनसे संभावित फीचर्स के साथ लॉन्चिंग का भी पता चला है।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 03, 2025, 10:26 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung के फोल्डेबल स्मार्टफोन बहुत लोकप्रिय हैं। इन डिवाइ को खूब पसंद किया जाता है। इनकी सेल भी अच्छी-खासी होती है। अब कोरियन टेक कंपनी ट्राई-फोल्ड यानी तीन बार मुड़ने वाला फोन लाने की तैयारी में है। इस अपकमिंग फोन से की कई रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं। इनसे संभावित फीचर्स की जानकारी मिली है। इस कड़ी में एक और रिपोर्ट आई है। इससे ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से जुड़ी जानकारी मिली है। news और पढें: इतना सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 5G, सेल में 5250 रुपये गिरी कीमत

कब उठेगा पर्दा

ET News के मुताबिक, Samsung ट्रिपल फोल्डेबल स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च कर सकती है। इस डिवाइस से नवंबर में पर्दा उठाया जा सकता है। शुरुआत में इस डिवाइस के 50 हजार यूनिट बनाए जाएंगे, जिसे Galaxy G Fold या Galaxy Z TriFold नाम दिया जा सकता है। news और पढें: दिवाली सेल में गिरी Samsung Galaxy S24 5G की कीमत, 74999 रुपये वाला फोन सिर्फ 38,999 में होगा आपका

ऐसे हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन

पुरानी रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सैमसंग के अपकमिंग ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन को G-स्टाइल दिया जा सकता है। इस फोन में 9.96 इंच की मेन स्क्रीन दी जा सकती है, जो फोल्ड होने पर 6.54 इंच की हो जाएगी। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन मिलेगा।

पावर के लिए अपकमिंग ट्रिपल फोल्ड फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और 512GB स्टोरेज दी जा सकती है। इसके साथ लेटेस्ट Android 16 बेस्ड वनयूआई ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकती है।

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए हैंडसेट में 200MP कैमरे के साथ 12MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। इसमें 5000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, सिम कार्ड स्लॉट, ई-सिम और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए जा सकते हैं।

कितनी होगी कीमत

सैमसंग ने फिलहाल ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से जुड़ा कोई अपडेट नहीं दिया है, लेकिन लीक्स और रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस डिवाइस की कीमत प्रीमियम रेंज में होगी। इसके आने से Huawei Mate XT Ultimate को कड़ी टक्कर मिलेगी।