16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy Z Fold5 और Galaxy Z Flip5 की सेल भारत में शुरू, पाएं हजारों रुपये का डिस्काउंट

Samsung Galaxy Z Fold5 और Galaxy Z Flip5 भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। कोई भी इन्हें ई-कॉमर्स वेबसाइट या फिर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ खरीद सकता है।

Published By: Mona Dixit

Published: Aug 18, 2023, 08:39 AM IST

Samsung Galaxy Z Fold 5 and Galaxy Z Flip 5

Story Highlights

  • Samsung Galaxy Z Fold5 में 12GB RAM और 1TB तक स्टोरेज मिलता है।
  • Samsung Galaxy Z Flip5 में 8GB RAM और 512GB तक स्टोरेज दिया गया है।
  • दोनों फोन्स को Samsung Unpacked Event 2023 में लॉन्च किया गया था।

Samsung Galaxy Z Fold5 और Galaxy Z Flip5 की सेल आज से भारत में शुरू हो गई है। कंपनी ने जुलाई में हुए अपने Unpacked Event 2023 में दोनों फोल्डेबल फोन को लॉन्च किया था। पिछले कई दिनों से ये प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध थे। आज यानी 18 अगस्त, 2023 से इनकी ओपन सेल शुरू हो गई है। पहली सेल के तहत कंपनी लोगों को हजारों रुपये के डिस्काउंट में फोन्स खरीदने का मौका दे रही है।

इन दोनों फोल्डेबल फोन को सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट से भी कई ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है। आइये, फोन्स के स्पेसिफिकेशन, कीमत और सभी डिटेल जानते हैं।

Samsung Galazy Z Fold5 and Galaxy Z Flip5 Sale Start in India

Samsung Galazy Z Fold5 के बेस वेरिएंट की कीमत 1,54,999 रुपये है। इसमें 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज मिलता है। वहीं, 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,64,999 रुपये है। इसके अलावा, 12GB RAM और 1TB स्टोरेज वाला टॉप वेरिएंट 1,84,999 में लॉन्च किया गया है।

Samsung Galaxy Z Flip 5 की बात करें तो इसके 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये है।

Amazon और Flipkart से खरीदने पर HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 8000 रुपये की छूट है। ऑफिशियल वेबसाइट पर 5000 रुपये का प्रमोशनल डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।

स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Samsung Galaxy Z flip5 में 6.7 इंच का Full HD+ AMOLED मेन डिस्प्ले और 3.4 इंच का कवर डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 10MP का सेल्फी कैमरा और 12MP डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। यह 3700mAh बैटरी से लैस है और Android 13 पर रन करता है।

TRENDING NOW

Galaxy Z Fold5 में 7.6 इंच का QXGA+ Dynamic AMOLED 2X इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले मिलता है। हैंडसेट 6.2 इंच का HD+ Dynamic AMOLED 2X कवर डिस्प्ले से लैस है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर और 4400mAh बैटरी दी गई है।फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और एक 10MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language