Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: May 17, 2024, 04:57 PM (IST)
Samsung Galaxy Z Fold 6 की लॉन्चिंग का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कंपनी ने अभी अपने नेक्स्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। हालांकि, लीक रिपोर्ट्स में फोन से संबंधित कई जानकरियां सामने आ रही हैं। सैमसंग दो फोल्डेबल फोन लॉन्च करेगी, जिसमें Galaxy Z Fold 6 and Galaxy Z Flip 6 शामिल है। ऑफिशियल लॉन्च से पहले Galaxy Z Fold 6 को बैंचमार्किंग साइट पर स्पॉट किया गया है। इससे फोन के सभी खास स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: Samsung Galaxy Z Fold 6 की कीमत में आई बड़ी गिरावट, अब मिल रहा पहले से कहीं ज्यादा सस्ता
सैमसंग के अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन को हाल में Geekbench पर स्पॉट किया गया है। इसे Geekbench पर SM-F956U मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। मॉडल नंबर में दिया गया U बता रहा है कि यह आने वाले फोल्डेबल फोन का US वेरिएंट है। और पढें: iPhone 18 में आएगा जबरदस्त कैमरा अपग्रेड, Samsung बना सकता है सेंसर
स्मार्टफोन को सिंगल कोर टेस्ट में 1,964 पॉइंट्स और मल्टी कोर टेस्ट में 6,619 पॉइंट्स दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन में मिलने वाले क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC की बजह से ये स्कोर मिले हैं। इस चिपसेट को 12GB RAM के साथ जोड़ा गया है। गीकबेंच के अनुसार, सैमसंग का नया फोल्डेबल फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉइड 14 ओएस पर चलेगा। और पढें: Samsung Galaxy S26 Ultra का इंतजार करने वालों के लिए बुरी खबर, जनवरी लॉन्च टला, अब इस महीने लॉन्च होगी सीरीज!
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछली रिपोर्ट की मानें तो Galaxy Z Fold 6 को कई स्टोरेज वेरिएंट और कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। फोन के नेवी (ब्लू), सिल्वर शैडो, लाइट पिंक के साथ क्राफ्टेड ब्लैक और व्हाइट वेरिएंट में लॉन्च होने की उम्मीद है।
कंपनी इस फोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है। स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट में 256GB इंटरनल स्टोरेज, दूसरे वेरिएंट में 512GB स्टोरेज और तीसरे यानी टॉप वेरिएंट में 1TB स्टोरेज दिया जाएगा।
इसके अलावा, अन्य फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4,400mAh की बैटरी मिल सकती है। यह 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके अलावा, इसमें 15W वायरलेस चार्जिंग और 4.5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। स्मार्टफोन के बारे में अभी इतनी जानकारी ही सामने आई है। उम्मदी है कि कंपनी जल्द इसकी लॉन्च डेट और फीचर्स से संबंधित घोषणा कर सकती है।