comscore

Samsung Galaxy Z Fold 6 फोन Galaxy AI के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy Unpacked इवेंट के दौरान Samsung नेक्स्ट जनरेशन फोल्डेबल फोन Galaxy Z Fold 6 लॉन्च हो गया है। यहां जानें फोन की कीमत और खूबियों से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jul 10, 2024, 07:26 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung Galaxy Unpacked इवेंट में आ गए नए फोल्डेबल फोन
  • Samsung Galaxy Z Fold 6 हुआ लॉन्च
  • फोन में मिलता है 7.6 इंच का डिस्प्ले
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy Z Fold 6 launched in India: Samsung Galaxy Unpacked इवेंट के दौरान फाइनली Samsung ने अपने नेक्स्ट जनरेशन फोल्डेबल और फ्लिप फोन लॉन्च कर दिए हैं। इसमें Samsung Galaxy Z Fold 6 और Samsung Galaxy Z Flip 6 शामिल हैं। Samsung Galaxy Z Fold 6 फोन की बात करें, तो यह फोन Galaxy AI सपोर्ट से लैस है, जिसमें आपको Circle to search, Chat Assist व NOTE ASSIST जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ यह फोल्डेबल फोन Ultra-Light, Thin डिजाइन के साथ आया है। अन्य फीचर्स की बात करें, तो, इसमें 7.6 इंच का प्राइमरी व 6.3 इंच का कवर डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। फोन की बैटरी 4,400mAh की है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। आइए जानते हैं स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: Huawei-Samsung के बाद यह चीनी कंपनी ला रही ट्राई-फोल्ड फोन, जानें कब उठेगा पर्दा

Samsung Galaxy Z Fold 6 Price in India

कंपनी ने Samsung Galaxy Z Fold 6 को तीन वेरिएंट्स में पेश किया है। इसके 12GB RAM+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,64,999 रुपये है। वहीं,12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,76,999 रुपये की है। वहीं, 12GB RAM + 1TB स्टोरेज वेरिएंट 2,00,999 रुपये में आया है। कंपनी ने इस फोन को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया है, जिसमें पिंक, नेवी ब्लू और सिल्वर शामिल है। ऑफर्स की बात करें, तो HDFC बैंक कार्ड के जरिए फोन पर 8000 रुपये का कैशबैक ऑफ मिल रहा है। news और पढें: Samsung ने The First Look इवेंट का किया ऐलान, CES 2026 से पहले होगा आयोजित

Samsung Galaxy Z Fold 6 Specifications

Samsung Galaxy Z Fold 6 फोन में 7.6 इंच का QXGA+ Dynamic AMOLED 2X प्राइमरी डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। वहीं, इसका 6.3 इंच HD+ Dynamic AMOLED 2X कवर डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट है। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। news और पढें: Flipkart Buy Buy 2025 Sale: इस तारीख से शुरू होगी सेल, iPhone 16 से लेकर Samsung S24 तक सब कुछ मिलेगा सस्ता

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा 2X ऑप्टिकल जूम के साथ मिलता है। इसके साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर कैमरा मौजूद होगा। वहीं, 10MP का टेलीफोटो सेंसर 3X ऑप्टिक्ल जूम के साथ आता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 10MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। वहीं, कवर डिस्प्ले पर 4MP का अंडर-डिस्प्ले कैमरा दिया जाएगा।

फोन की बैटरी 4,400mAh की होगी। इस फोन में S Pen सपोर्ट दिया गया है। पानी से बचाव के लिए इसमें IP48 रेटिंग दी गई है। फोन का डायमेंशन 68.1 x 153.5 x 12.1mm और भार 239 ग्राम है।