comscore

Samsung Galaxy S26 Ultra की फोटो लीक, लॉन्च से पहले देखने को मिली पहली झलक

Samsung Galaxy S26 Ultra की इमेज लीक हो गई है, जिसमें फोन की पहली झलक देखी जा सकता है। हालांकि, अभी तक हैंडसेट की लॉन्चिंग और कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 01, 2025, 11:24 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung ने इस साल की शुरुआत में Samsung Galaxy S25 Series से पर्दा उठाया था। इस लाइनअप में Galaxy S25, Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra को लाया गया है। अब खबर है कि कंपनी Galaxy S26 सीरीज पर काम कर रही है। इससे जुड़ी लीक्स सामने आ चुकी हैं। इनसे संभावित फोन और उनके फीचर्स का पता चला है। इस कड़ी में लाइनअप के टॉप मॉडल यानी Samsung Galaxy S26 Ultra की इमेज लीक हुई हैं। इनमें डिवाइस के डिजाइन और रेयर पैनल को देखा जा सकता है। news और पढें: Amazon Great Republic Day Sale 2026 शुरू होने से पहले टॉप डील्स का हुआ खुलासा, सिर्फ इतने में मिलेगा iPhone 17 Pro

गैजेट 360 ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि Android Headlines ने टिप्सटर Steve Hemmerstoffer (@OnLeaks) के साथ मिलकर Samsung Galaxy S26 Ultra की इमेज साझा की हैं। इन लीक तस्वीर को देखें, तो फोन में पंच-होल कटआउट वाला फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है। इसमें गैलेक्सी एस 25 अल्ट्रा वाला कैमरा सेटअप है। इसके ऐज चारों तरफ से गोल आकार हैं, जो मौजूदा मॉडल के ऐज से काफी अलग हैं। news और पढें: Samsung Galaxy S25 के लिए One UI 8.5 की Beta टेस्टिंग शुरू, इस अपडेट में मिलेंगे भर-भर के फीचर्स

Credit: OnLeaks

कैमरा मॉड्यूल

अपकमिंग गैलेक्सी एस 26 अल्ट्रा का कैमरा मॉड्यूल बदला हुआ नजर आ रहा है। यह मौजूदा डिवाइस के कैमरा सेटअप से काफी कॉम्पेक्ट और हाइब्रिड है। हालांकि, इसकी शेप एस 25 अल्ट्रा जैसी ही है। news और पढें: 10,000 रुपये से कम के बेस्ट स्मार्टफोन, 5G कनेक्टिविटी के साथ मिलेंगे धाकड़ फीचर्स

संभावित स्पेसिफिकेशन

पिछली मीडिया रिपोर्ट्स और लीक्स की मानें, तो सैमसंग गैलेक्सी एस 26 अल्ट्रा में इस बार Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिप दी जा सकती है। इसके साथ 12 जीबी तक रैम और 1TB तक स्टोरेज मिल सकती है। इसमें कलर फिल्टर वाली M14 OLED एडवांस स्क्रीन मिलने की उम्मीद है।

कैमरा

फोटो क्लिक करने के लिए गैलेक्सी एस 26 अल्ट्रा में 200 मेगापिक्सल के साथ-साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 12 मेगापिक्सल का लेंस मिल मिल सकता है, जबकि फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिए जाने की संभावना है।

बैटरी

लीक्स में कहा जा रहा है कि सैमसंग के अपकमिंग फोन में 5,500mAh की बैटरी दी जाने की उम्मीद है। इसको फास्ट चार्जिंग का साथ मिलेगा। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स भी दिए जाएंगे।