comscore

Samsung Galaxy S26 Ultra की कीमत-फीचर्स सब लीक, iPhone का क्रेज करेगा फीक!

Samsung Galaxy S26 Ultra की कीमत और फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। नए धाकड़ फीचर्स के साथ आने वाला सैमसंग का सबसे प्रीमियम फोन होने वाला है यह!

Published By: Manisha | Published: Aug 10, 2025, 12:17 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy S26 Ultra अपकमिंग Samsung Galaxy S26 सीरीज का सबसे प्रीमियम फोन होने वाला है। फोन से जुड़ी लीक्स सामने आने लगी है। इस रिपोर्ट में हमने सभी लीक्स को एक करके सैमसंग के नेक्स्ट जनरेशन सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा फोन की डिटेल्स प्रोवाइड की है। इसमें फोन की कीमत से लेकर लीक फीचर्स तक शमिल है। लीक की मुताबिक, यह फोन 200MP Sony Sensor प्राइमरी कैमरा से लैस होगा। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। news और पढें: iPhone जैसे रंग में रंगेगा Samsung Galaxy S26 Ultra? सामने आई लीक तस्वीर, आपने देखी?

Samsung Galaxy S26 Ultra Expected Price In India And Release Date

लीक के मुताबिक, Samsung Galaxy S26 Ultra फोन के 256GB स्टोरेज और 16GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,59,990 रुपये होगी। वहीं, कहा जा रहा है कि कंपनी इस सीरीज को अगले साल जनवरी 2026 में लॉन्च करने वाली है। फिलहाल, सटिक लॉन्च डेट का ऐलान होने में काफी समय है। अटकलें लगाई जा रही है कि हमेशा कि तरह नई सीरीज में भी कंपनी तीन स्मार्टफोन लॉन्च करेगी, जिसमें Samsung Galaxy S26, Galaxy S25 Edge और Galaxy S26 Ultra शामिल हो सकते हैं। news और पढें: Samsung Galaxy S26 Ultra की फोटो लीक, लॉन्च से पहले देखने को मिली पहली झलक

Samsung Galaxy S26 Ultra Leak Specifications

-Qualcomm Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर news और पढें: Samsung Galaxy S26 Ultra का केस हुआ लीक, देखने को मिली पहली झलक

-16GB RAM व 512GB स्टोरेज

-200MP ISOCELL प्राइमरी कैमरा

-50MP के दो कैमरे

-12MP का टेलीफोटो सेंसर

-5500mAh जंबो बैटरी

-60W फास्ट चार्जिंग

लीक फीचर्स की बात करें, तो कंपनी Samsung Galaxy S26 Ultra फोन को Qualcomm Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकती है। इसमें 16GB RAM व 512GB स्टोरेज मौजूद होगी।

फोटोग्राफी के लिए फोन में हर बार की तरह क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा। नेक्स्ट जनरेशन डिवाइस में कंपनी 200MP ISOCELL की जगह 200MP Sony Sensor पेश कर सकती है। इसके साथ 50MP के दो कैमरे होंगे, जिसमें अल्ट्रा-वाइड, पेरिस्कोप शामिल होंगे। वहीं, तीसरा 12MP का टेलीफोटो सेंसर होगा। फोन की बैटरी 5500mAh की होगी, जिसके साथ आपको 60W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।