comscore

Samsung Galaxy S26 Series में पहली बार मिल सकती है ये खास सुविधा, बिना नेटवर्क के भी कर सकेंगे कॉल

Samsung अपनी नई Galaxy S26 Series में एक बड़ी सुविधा मिलेगी। इस Series में Exynos Modem 5410 होगा, जो बिना मोबाइल नेटवर्क के भी सैटेलाइट के जरिए वॉइस और वीडियो कॉल करने की सुविधा देगा, यानी अब दूर-दराज इलाकों में भी आप आसानी से कॉल और मैसेज कर पाएंगे। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 30, 2025, 12:53 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung अपनी अगली फ्लैगशिप Galaxy S26 Series के साथ मोबाइल टेक्नोलॉजी में एक बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, Galaxy S26 Series अगले कुछ महीनों में लॉन्च हो सकती है। इसी बीच कंपनी ने Exynos Modem 5410 को quietly पेश कर दिया है। यह नया 5G चिपसेट केवल कुछ S26 मॉडल्स में Exynos 2600 प्रोसेसर के साथ आएगा। इस नए मोडेम में LTE Direct-to-Cell (DTC) सैटेलाइट टेक्नोलॉजी का सपोर्ट है, जो दूर-दराज या नेटवर्क सिग्नल न होने वाले क्षेत्रों में भी वॉइस और वीडियो कॉल की सुविधा देता है। news और पढें: Samsung Galaxy S26 लॉन्च होने से पहले लीक में हुआ बड़ा खुलासा, बड़ सकती हैं कीमतें

सैटेलाइट कॉलिंग की सुविधा

Samsung की वेबसाइट के अनुसार, Exynos Modem 5410 में सैटेलाइट और सेलुलर कनेक्टिविटी दोनों को एक ही चिप में जोड़ा गया है। यह LTE DTC, NB-IoT NTN और NR NTN जैसी 3GPP Release 17 स्टैंडर्ड आधारित सैटेलाइट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। LTE DTC तकनीक से आप वॉइस कॉल कर सकते हैं, जबकि NB-IoT NTN तकनीक से आप लोकेशन शेयर कर सकते हैं और मैसेज भी भेज सकते हैं। इसका मतलब है कि यूजर्स रेगिस्तान या दूर-दराज इलाकों में भी कॉल और मैसेज भेज सकते हैं। इसके अलावा NR-NTN टेक्नोलॉजी वीडियो कॉल जैसी हाई-क्वालिटी कम्युनिकेशन को सपोर्ट करती है। news और पढें: Samsung Galaxy S26 Ultra का इंतजार करने वालों के लिए बुरी खबर, जनवरी लॉन्च टला, अब इस महीने लॉन्च होगी सीरीज!

बैटरी और सुरक्षित कनेक्टिविटी

Samsung का पिछला Exynos Modem 5400 सिर्फ बेसिक सैटेलाइट सपोर्ट देता था लेकिन नया 5410 मोडेम ज्यादा सुरक्षित और भरोसेमंद है क्योंकि इसमें ‘Root of Trust based Hybrid PQC’ टेक्नोलॉजी है। यह कम पावर इस्तेमाल करता है, जिससे फोन की बैटरी ज्यादा समय तक चलती है मतलब Galaxy S26 Series में आप सैटेलाइट के जरिए कॉल और मैसेज कर सकते हैं और फोन लंबे समय तक आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं। यह फीचर पहले से ही Apple iPhone और Google Pixel में मिलता है। news और पढें: Samsung Galaxy Z Flip 8 में मिल सकता है 2nm टेक्नोलॉजी वाला Exynos 2600 Processor, जानें इसकी खासियत

लॉन्च डेट और प्रोसेसर

रिपोर्ट्स के अनुसार, Galaxy S26 सीरीज फरवरी 2026 में लॉन्च हो सकती है। इसमें Galaxy S26, Galaxy S26+ और Galaxy S26 Ultra मॉडल्स शामिल होंगे। कुछ बाजारों में ये फोन Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट के साथ आएंगे, जबकि दक्षिण कोरिया और यूरोप जैसे देशों में Exynos 2600 प्रोसेसर वाले वेरिएंट उपलब्ध होंगे।