comscore

Samsung Galaxy S25 Ultra से लेकर OnePlus 13 तक, जानें भारत में कब होंगे लॉन्च और कितनी होगी कीमत

Samsung Galaxy S25 Ultra से लेकर OnePlus 13 तक, भारत में कई प्लैगशिप स्मार्टफोन दस्तक देने वाले हैं। यहां जानें इन स्मार्टफोन्स की सभी लीक डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Nov 06, 2024, 01:10 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy S25 Ultra, Xiaomi 15, iQOO 13, OnePlus 13 India launch: भारतीय मार्केट में जल्द ही एक से बढ़कर एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन दस्तक देने वाली है। फिलहाल, इन स्मार्टफोन से जुड़ी ऑफिशियल डिटेल्स सामने नहीं आई है। हालांकि, इनसे जुड़ी कई तरह की लीक्स से पर्दा उठ चुका है। यहां जानें भारत में कब-तक लॉन्च हो चुके हैं ये स्मार्टफोन और इनकी कीमत व स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: क्या Samsung Galaxy S25 Edge के बाद नहीं आएगा S26 Edge? वजह आई सामने

Samsung Galaxy S25 Ultra leak

लीक की मानें, तो Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन अगले साल जनवरी 2025 में भारत में लॉन्च हो सकता है। कंपनी इस फोन को 1,45,000 रुपये की कीमत में पेश कर सकती है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.86 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। इसके अलावा, यह फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 200MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 50MP का पेरिस्कोप सेंसर और 10MP का टेलीफोटो सेंसर मिल सकता है। news और पढें: इतना सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 5G, सेल में 5250 रुपये गिरी कीमत

Xiaomi 15 leak

Xiaomi 15 स्मार्टफोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह फोन 65,000 से 70,000 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है। लीक फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.36 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। इसके अलावा, यह फोन में भी Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP के सेंसर्स मिल सकते हैं। फोन की बैटरी 5400mAh की होगी।

iQOO 13 leak

iQOO 13 फोन अमेजन पर लिस्ट हो चुका है। इस फोन को 60000 रुपये से कम में पेश किया जा सकता है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोव में 6.82 इंच का डिस्प्ले, Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 50MP कैमरा व 6150mAh की बैटरी दी जा सकती है।

OnePlus 13 leak

OnePlus 13 को दिसंबर में पेश किया जा सकता है। इस फोन की कीमत 70,000 रुपये से कम हो सकती है। फोन में 6.82 इंच का डिस्प्ले, Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 50MP कैमरा व 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है।