
Samsung Galaxy S25 Series जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25, Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra लॉन्च किए जाएंगे। सीरीज को भारत की Bureau of Indian Standards (BIS) पर स्पॉट किया गया है। इसका मतलब है कि फोन्स की भारतीय बाजार में भी जल्द एंट्री लेने वाला है। साथ ही, लॉन्च से पहले ही Galaxy S25 Ultra फोन की पहली हेंड वीडियो लीक हुई है। आइये, डिटेल के लिए नीचे पढ़ते हैं।
इस सीरीज को BIS पर स्पॉट किया गया है। इससे भारत में जल्द लॉन्चिंग की उम्मीद है। 91Mobiles की रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy S25 को SM-931B/DS पर स्पॉट किया गया है। यह सीरीज का सबसे कॉम्पेक्ट डिवाइस होगा।
इसके अलावा, Samsung Galaxy S25 Ultra की लीक वीडियो भी सामने आई है। इस वीडियो में सीरीज को प्रीमियम मॉडल राउंट कॉर्नर के साथ दिखाई दे रहा है, जो कि अभी मौजूद सीरीज में देखने को नहीं मिलते हैं। साथ ही, कैमरा मॉड्यूल में भी बदलान देखने को मिल रहा है। Authority द्नारा शेयर की गई कुछ फोटोज में इसका कैमरा मॉड्यूल Galaxy Z Fold 6 की तरह ही दिखाई दे रहा है। लेटेस्ट फोटो में फोन का डिस्प्ले और फ्रैम के नीचे S Pen के लिए कम्पार्टमेंट सपोर्ट साफ-साफ दिखाई दे रहा है।
Stylus में अब अधिक घुमावदार सिरा देखने को मिल रहा है, जो थोड़ा बाहर निकला हुआ है। साथ ही डिजाइन को भी डिवाइस के सेंटर के करीब रखने के लिए एडजस्ट किया गया है। अन्य फोटो में अपडेट किए गए One UI 7 इंटरफेस को देखा जा सकता है, जिसमें एक नया चार्जिंग इंडिकेटर दिखाया गया है और डिस्प्ले के घुमावदार किनारों को हाइलाइट किया गया है। इसके अलावा, फोटोज से S25 अल्ट्रा के मॉडल नंबर SM-S938B भी कन्फर्म हो गया है। ये डिटेल डिवाइस के डिजाइन और विशेषताओं के बारे में अधिक जानकारी देता है।
लॉन्चिंग की बात करें तो अभी सैमसंग से इस सीरीज की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। हालांकि, जनवरी, 2025 में होने वाले Galaxy Unpacked Event में इस सीरीज की अनाउंसमेंट की जा सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language