comscore

Samsung Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra की कीमत लॉन्च से पहले लीक, जानें डिटेल

Samsung Galaxy S25, Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra की कीमत लॉन्च से पहले ही लीक हो गई है। सीरीज जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाली है। सीरीज के तहत कंपनी चार फोन ला सकती है।

Published By: Mona Dixit | Published: Jan 10, 2025, 04:35 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy S25 Series का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है। सैमसंग 22 जनवरी को Galaxy Unpacked Event 2025 का आयोजन करने वाला है। इस इवेंट में Galaxy S25 Series को लॉन्च किया जा सकता है। सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra लॉन्च कर दिए जाएंगे। लीक रिपोर्ट की मानें तो सीरीज में इस बार कंपनी एक स्लिम मॉडल भी ला सकती है। लेसेस्ट रिपोर्ट में फोन्स की कीमत का खुलासा हो गया है। आइये, जानते हैं। news और पढें: इतना सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 5G, सेल में 5250 रुपये गिरी कीमत

Samsung Galaxy S25 Series Price in India

India Today की रिपोर्ट की मानें तो यूरोप की रिटेल लिस्टिंग के अनुसार, Samsung Galaxy S25 को 964 यूरो (लगभग 85000 रुपये) में लॉन्च किया जाएगा। यह इसके 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत होगी। वहीं, 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 1,026 यूरो (लगभग 91,000 रुपये) और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 1,151 यूरो यानी लगभग 1,01,000 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। news और पढें: Samsung Galaxy S25 FE फोन की सेल हो गई शुरू, 256GB स्टोरेज खरीदने पर मिलेगा 512GB स्टोरेज

Galaxy S25+ की बात करें तो इसका 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 1,235 यूरो (लगभग 1,09,000 रुपये) और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 1,359 यूरो (लगभग 1,20,000 रुपये) में लाया जा सकता है।

सीरीज का अल्ट्रा वेरिएंट 1,557 यूरो लगभग 1,38,000 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हो सकता है। 1TB स्टोरेज वाला वेरिएंट 1,930 यूरो (लगभग 1,70,000 रुपये) में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

कई कलर ऑप्शन में आएंगे स्मार्टफोन्स

लीक रिपोर्ट की मानें को कंपनी Galaxy S25+ में 128GB स्टोरेज वेरिएंट नहीं देगी। अल्ट्रा में 1TB तक स्टोरेज मिलेगा। फोन को icy blue, mint, navy और silver shades में लॉन्च किया जा सकता है। अल्ट्रा फोन अधिक प्रीमियम कलर्स में लॉन्च होगा। इसमें titanium black, titanium grey, और titanium silver blue शामिल हो सकता है।

बता दें कि Samsung Galaxy Unpacked Event 2025 का आयोजन 22 जनवरी को किया जा रहा है। इसके लिए प्री-रिजर्वेशन भी शुरू हो गए हैं। कंपनी जल्द आगे आने वाले समय में इवेंट में लॉन्च वाले प्रोडक्ट्स की डिटेल शेयर कर सकती है।