
Samsung Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन को इस साल की शुरुआत में कंपनी ने Galaxy Unpacked Event 2025 इवेंट में पेश किया था। तब से स्मार्टफोन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। लीक रिपोर्ट्स में स्मार्टफोन्स के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। यह Sasmung Galaxy S25 Series का चौथा स्मार्टफोन होगा। इस सीरीज में कंपनी तीन स्मार्टफोन Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra 5G लॉन्च कर चुकी है। लेटेस्ट रिपोर्ट में फोन की लॉन्च डेट सामने आई है। आइये, जानते हैं।
Sammobile की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन 13 मई, 2025 को लॉन्च किया जाएगा। पहले आई रिपोर्ट्स के अनुसार, स्मार्टफोन 15 अप्रैल, 2025 को पेश किया जा सकता है। फोन की लॉन्चिंग को टालने के पीछे का कारण अभी सामने नहीं आया है। ध्यान रखें कि अभी कंपनी ने लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है।
फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2400 x 1080 और रिफ्रेश रेट 120Hz है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिल सकता है। इस फोन में 12GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।
इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फोन में 200MP का मेन कैमरा और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिलने की उम्मीद है। इसके, अलावा फोन का साइज 158.2 x 75.5 x 5.84mm होगा। फोन में 3900mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
सैमसंग के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में अभी इतनी डिटेल ही सामने आई है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द इसकी लॉन्चिंग को टीज कर सकती है। स्मार्टफोन की सटीक कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन लॉन्चिंग के समय ही पता चलेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो फोन की कीमत Galaxy S25 और Galaxy S25+ के बीच होगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language