07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy S24+ में मिलेगा AI फीचर, लिस्टिंग में खास डिटेल और प्री-ऑर्डर बेनिफिट लीक

Samsung Galaxy S24+ स्मार्टफोन को कई खास फीचर्स के साथ लाया जा रहा है। इसमें AI फीचर भी शामिल हैं। लॉन्च से पहले ही यह खास डिटेल लीक हो गई है।

Published By: Mona Dixit

Published: Jan 02, 2024, 10:27 AM IST

Representational Image
Samsung Galaxy S24 Representative Image

Story Highlights

  • Samsung Galaxy S24+ स्मार्टफोन में AI फीचर मिल सकता है।
  • स्मार्टफोन के खास फीचर्स लिस्टिंग में लीक हो गए हैं।
  • Galaxy S24 Series 17 जनवरी को लॉन्च हो सकता है।

Samsung Galaxy S24 Series का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इस सीरीज के तहत कंपनी तीन स्मार्टफोन Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra लॉन्च करेगी। लीक रिपोर्ट्स में स्मार्टफोन्स के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। साथ ही, रिपोर्ट्स की मानें तो सीरीज 17 जनवरी, 2024 को 11:30 बजे (भारत के समय अनुसार) लॉन्च की जाएगी। हालांकि, अभी कंपनी ने ऑफिशियल लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है।

लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy S24+ को SM-S926U मॉडल नंबर के साथ गलती से Walmart पर लिस्ट कर दिया गया था। इससे फोन के खास फीचर्स, डिजाइन और AI क्षमताओं की जानकारी मिली है। इसके अलावा, एक अन्य लीक में सीरीज की प्री-ऑर्डर बेनिफिट्स का भी खुलासा हो गया है।

Samsung Galaxy S24+ के फीचर्स

Walmart लिस्टिंग के अनुसार, Galaxy S24+ स्मार्टफोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। अगर ऐसा हुआ को यह Galaxy S23+ में दिए गए डिस्प्ले से बड़ा स्क्रीन साइज होगा। डिस्प्ले Eye Comfort Shield और 3120×1440 पिक्सल रेजलूशन के साथ आएगा। इसका वजन भी Galaxy S23+ से ज्यादा लगभग 200 ग्राम होगा।

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में 50MP का मेन कैमरा मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट के फ्रंट में 12MP का कैमरा दिया जा सकता है। यूजर्स को फुल 50MP मोड और नाइटोग्राफी जूम ऑप्शन भी मिलने की उम्मीद है। लीक मॉडल में 12GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन का Onyx Black कलर ऑप्शन लिस्ट हुआ है।

AI फीचर से लैस होगा फोन

फोन के खास AI फीचर भी मिलने की उम्मीद है। सैमसंग गैलरी ऐप में फोटो एडिटर यूजर को किसी फोटो पर ऑब्जेक्ट को एडिट करने और हटाने की सुविधा दे सकता है। यूजर्स को एक फिलिंग फीचर भी मिल सकता है, जो फोटो के आस-पास के हिस्सों से समान फोटो कंटेंट भरने के लिए फोटोशॉप पर कंटेंट अवेयर फिल की तरह हो सकती है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में लाइव ट्रांसलेट फीचर भी मिल सकता है। यह रियल टाइम में ट्रांसलेशन कर पाएगा।

हालिया लीक में सीरीज Galaxy AI ला सकती है। इसमें ChatGPT जैसी जेनरेटिव टेक्स्ट क्षमता शामिल है। इसे सैमसंग के गॉस लार्ज लैंग्वेज मॉडल द्वारा पावर्ड किया जा सकता है।

TRENDING NOW

प्री-ऑर्डर करने पर मिलेंगे क्या बेनिफिट्स?

साउथ कोरिया के पब्लिकेशन Naver के अनुसार, सीरीज को प्री-ऑर्डर करने वाले यूजर्स को सैमसंग फ्री स्टोरेज अपग्रेड ऑफर कर सकती है। साथ ही, गैलेक्सी ईयरबड्स और स्मार्टवॉच को डिस्काउंट में दे सकती है। सटीक डिटेल तो लॉन्चिंग के दौरान पता चलेगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language