
Written By Manisha
Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Apr 02, 2024, 04:50 PM (IST)
Samsung Galaxy M55 5G और Galaxy M15 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। इन स्मार्टफोन को कंपनी ने हाल ही में ब्राजील में लॉन्च किया था। वहीं, अब इन्हें भारत में भी पेश किया जाने वाला है। कंपनी ने लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। ग्लोबल माॉडल के फीचर्स की बात करें, तो गैलेक्सी एम55 फोन में 6.7 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, गैलेक्सी एम15 फोन में 6.5 इंत का डिस्प्ले मिलता है। एम55 5जी में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है, तो गैलेक्सी एम15 5जी फोन MediaTek Dimensity 6100+ 6nm प्रोसेसर से लैस है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Amazon Diwali Sale: Samsung और Xiaomi जैसे ब्रांड्स की 43-inch TVs पर मिल रहा भारी डिस्काउंट
कंपनी ने आज फाइनली Samsung Galaxy M55 5G और Galaxy M15 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। ये दोनों ही फोन भारत में 8 अप्रैल को लॉन्च होंगे। लॉन्च से पहले फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइस Amazon व Samsung पर लाइव हो गई है। इस लिस्टिंग के जरिए फोन के कई फीचर्स सामने आ चुके हैं। और पढें: क्या Samsung Galaxy S25 Edge के बाद नहीं आएगा S26 Edge? वजह आई सामने
ग्लोबल मॉडल के फीचर्स की बात करें, तो Samsung Galaxy M55 5G फोन में 6.7 इंच का Super AMOLED Plus Infinity-O डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 (4nm) प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB तक RAM और 256GB तक की स्टोरेज मिलती है। यह फोन Android 14 बेस्ड Samsung One UI 6.1 पर काम करता है। और पढें: इतना सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 5G, सेल में 5250 रुपये गिरी कीमत
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ मिलता है। इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
वहीं, दूसरी ओर Samsung Galaxy M15 5G फोन में 6.5 इंच का FHD+ Infinity-V Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन Octa Core MediaTek Dimensity 6100+ 6nm प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ फोन में 6GB तक RAM और 128GB तक की स्टोरेज मिलती है। यह फोन Android 14 बेस्ड Samsung One UI 6 पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 6000mAh की है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।