comscore

Samsung Galaxy M16 और Galaxy M06 5G की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, Amazon पर हुए लिस्ट

Samsung Galaxy M16 और Samsung Galaxy M06 5G फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। इस फोन को Amazon के जरिए खरीदा जा सकेगा।

Published By: Manisha | Published: Feb 25, 2025, 02:56 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy M16 और Samsung Galaxy M06 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। ये Galaxy M सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स हैं, जो कि भारत में दस्तक देने वाले हैं। हाल ही में कंपनी ने इनकी इंडिया लॉन्चिंग को टीज किया था। वहीं, अब कंपनी ने इनकी लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। कंपनी ने Amazon और Samsung India वेबसाइट पर टीजर पोस्टर शेयर किया है, जिसके जरिए लॉन्च डेट रिवील कर दी गई है। news और पढें: क्या Samsung Galaxy S25 Edge के बाद नहीं आएगा S26 Edge? वजह आई सामने

Samsung Galaxy M16 and Samsung Galaxy M06 5G Launch Date

कंपनी ने Amazon India और Samsung India के जरिए Samsung Galaxy M16 और Samsung Galaxy M06 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। ये स्मार्टफोन भारत में 27 फरवरी 2025 को दोपहर 12 बजे लॉन्च है। टीजर पोस्टर के जरिए फोन की पहली झलक देखने को मिली है। इस पोस्टर में फोन का डिजाइन देखने को मिला है। news और पढें: इतना सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 5G, सेल में 5250 रुपये गिरी कीमत

Samsung Galaxy M16 5G, M06 5G India launch

टीजर पोस्टर में दो स्मार्टफोन के स्कैच देखे जा सकते हैं। तस्वीर के साथ कंपनी ने टैगलाइन की है, जिसमें लिखा है “Can’t beat the monsters”। इसके साथ फोन को “coming soon” टैग के साथ भी टीज किया है। तस्वीर में दिख रहा एक स्मार्टफोन ज्यादा कैमरा सेंसर्स के साथ देखा जा सकता है। माना जा रहा है कि यह फोन Samsung Galaxy M16 हो सकता है। वहीं, दूसरा फोन कम सेंसर्स के साथ स्थित है।

लीक की मानें, तो Samsung Galaxy M06 5G फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर मिल सकता है।

Samsung Galaxy M15 5G

Samsung Galaxy M15 5G फोन की बात करें, तो कंपनी ने यह फोन 6.5 इंच डिस्प्ले के साथ पेश किया है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 6000mAh की होगी।