19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy M14 4G फोन 50MP कैमरा के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 9000 रुपये से कम

Samsung Galaxy M14 4G फोन भारत में गुपचुप तरीके से लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट बजट फोन है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस फोन में 6GB RAM व 128GB स्टोरेज मॉडल शामिल है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP कैमरा मिलता है। जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन।

Published By: Manisha

Published: Mar 06, 2024, 04:08 PM IST | Updated: Mar 07, 2024, 07:23 PM IST

Samsung Galaxy M14 4G

Story Highlights

  • Samsung Galaxy M14 4G भारत में हुआ लॉन्च
  • फोन की कीमत है 9000 से कम
  • फोन की सेल Amazon पर हो चुकी है शुरू

Samsung Galaxy M14 4G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सैमसंग के इस फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 480 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6GB RAM मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन डिटेल्स।

Samsung Galaxy M14 4G Price in India

कंपनी ने Samsung Galaxy M14 4G स्मार्टफोन को 4GB RAM और 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 8,499 रुपये है। इसका एक मॉडल 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 11,499 रुपये है। फोन खरीद के लिए Amazon India पर लिस्ट हो चुका है। फोन में दो कलर ऑप्शन Arctic Blue और Sapphire Blue मिलते हैं।

Samsung Galaxy M14 4G Specifications

-6.7 इंच का Full HD+ PLS LCD का डिस्प्ले

-Qualcomm Snapdragon 480 प्रोसेसर

-4GB RAM और 6GB RAM सपोर्ट

-64GB व 128GB स्टोरेज

-50MP प्राइमरी

-13MP सेल्फी कैमरा

-5000mAh बैटरी

-25W फास्ट चार्जिंग

डिस्प्ले और प्रोसेसर

फीचर्स की बात करें, तो Samsung Galaxy M14 4G फोन में 6.7 इंच का Full HD+ PLS LCD का डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 480 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB RAM और 6GB RAM सपोर्ट मिलता है। इसके साथ 6GB वर्चुअल RAM का सपोर्ट मौजूद है। फोन की स्टोरेज 64GB व 128GB की है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा और बैटरी

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके साथ एक 2MP का सेकेंडरी कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP कैमरा दिया गया है।

TRENDING NOW

फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल-सिम कार्ड स्लॉट, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीसीएस व यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेडेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language