Written By Manisha
Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Mar 06, 2024, 04:08 PM (IST)
Samsung Galaxy M14 4G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सैमसंग के इस फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 480 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6GB RAM मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन डिटेल्स। और पढें: 13000 रुपये से कम के धांसू स्मार्टफोन्स, बड़ी स्क्रीन के साथ मिलेगी जंबो बैटरी
कंपनी ने Samsung Galaxy M14 4G स्मार्टफोन को 4GB RAM और 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 8,499 रुपये है। इसका एक मॉडल 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 11,499 रुपये है। फोन खरीद के लिए Amazon India पर लिस्ट हो चुका है। फोन में दो कलर ऑप्शन Arctic Blue और Sapphire Blue मिलते हैं। और पढें: Realme Narzo 90 Series 5G: जल्द होने वाली है भारत में धमाकेदार लॉन्च, Amazon पर होगी बिक्री
-6.7 इंच का Full HD+ PLS LCD का डिस्प्ले और पढें: OnePlus 13 पर 4000 रुपये का डिस्काउंट, मिलेंगे 6000mAh बैटरी व 100W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स
-Qualcomm Snapdragon 480 प्रोसेसर
-4GB RAM और 6GB RAM सपोर्ट
-64GB व 128GB स्टोरेज
-50MP प्राइमरी
-13MP सेल्फी कैमरा
-5000mAh बैटरी
-25W फास्ट चार्जिंग
फीचर्स की बात करें, तो Samsung Galaxy M14 4G फोन में 6.7 इंच का Full HD+ PLS LCD का डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 480 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB RAM और 6GB RAM सपोर्ट मिलता है। इसके साथ 6GB वर्चुअल RAM का सपोर्ट मौजूद है। फोन की स्टोरेज 64GB व 128GB की है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके साथ एक 2MP का सेकेंडरी कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP कैमरा दिया गया है।
फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल-सिम कार्ड स्लॉट, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीसीएस व यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेडेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।