comscore

लॉन्च से पहले Samsung Galaxy F54 5G प्री-बुकिंग हुई शुरू, मिलेंगे धाकड़ फीचर

Samsung Galaxy F54 5G की भारत में प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। इस डिवाइस को Flipkart से प्री-बुक किया जा सकता है। इसके फीचर जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: May 30, 2023, 02:39 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung Galaxy F54 5G को 1000 रुपये से कम में प्री-बुक किया जा सकता है।
  • इस मोबाइल फोन को 6 जून को लॉन्च किया जाएगा।
  • सैमसंग के इस डिवाइस में 6000mAh की बैटरी मिल सकती है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy F54 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च होने में अभी समय है, लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। ग्राहक इस डिवाइस को ऑफिशियल वेबसाइट और शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) से प्री-बुक कर सकते हैं। हालांकि, गैलेक्सी एफ 54 के फीचर्स अभी तक रिवील नहीं किए गए हैं। लीक्स की मानें, तो डिवाइस में AMOLED डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ-साथ 108MP कैमरा और पावरफुल बैटरी मिल सकती है। news और पढें: Amazon Diwali Sale: Samsung और Xiaomi जैसे ब्रांड्स की 43-inch TVs पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

इतने रुपये में करें प्री-बुक

Galaxy F54 5G को ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से केवल 999 रुपये में प्री-बुक किया जा सकता है। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 2000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा और प्री-बुकिंग अमाउंट अपने आप फोन के फाइनल प्राइस से कट जाएगी। news और पढें: क्या Samsung Galaxy S25 Edge के बाद नहीं आएगा S26 Edge? वजह आई सामने

कब स्मार्टफोन होगा लॉन्च

सैमसंग के मुताबिक, Samsung Galaxy F54 5G स्मार्टफोन को 6 जून को दोपहर 3 बजे भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। news और पढें: इतना सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 5G, सेल में 5250 रुपये गिरी कीमत

मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन

अब तक सामने आई लीक्स के अनुसार, Samsung Galaxy F54 5G स्मार्टफोन में सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसमें स्मूथ फंक्शनिंग के लिए ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 8GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। साथ ही, हैंडसेट में Android 13 बेस्ड One UI 5.1 मिलेगा।

शानदार तस्वीरें क्लिक करने के लिए मोबाइल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 108MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का डेप्थ सेंसर होगा। इसके अलावा, फोन के फ्रंट में 32MP कैमरा मिलने की उम्मीद है।

बैटरी और अन्य डिटेल

कनेक्टिविटी के लिहाज से Galaxy F54 5G में डुअल सिम, 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और USB-C पोर्ट मिलेगा। वहीं, इस मोबाइल फोन में 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

कितनी हो सकती है कीमत

सैमसंग गैलेक्सी एफ 54 5जी की ऑफिशियल कीमत की जानकारी अभी तक नहीं मिली है, लेकिन हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इसकी कीमत 30,000 रुपये से शुरू होने की संभावना है।

मार्च में लॉन्च हुआ यह डिवाइस

मार्च में लॉन्च हुए Galaxy A54 5G की बात करें, तो इसकी कीमत मिड-प्रीमियम रेंज में रखी गई है। इसमें 6.4 इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें Exynos 1380 चिपसेट, 8GB तक RAM और 256GB तक की स्टोरेज दी गई है।

वहीं, यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें 50MP का मेन लेंस, 12MP का अल्ट्रा वाइड और 5MP का मैक्रो सेंसर मौजूद है। इसमें सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा भी है।

कंपनी ने इस डिवाइस में पावर के लिए 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी है। इसमें डुअल सिम, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर मिलते हैं।