Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Feb 07, 2025, 12:01 PM (IST)
Samsung Galaxy F06 5G स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में कंपनी ने अपने नए F Series स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को टीज किया था। अब सैमसंग ने अपकमिंग स्मार्टफोन Samsung Galaxy F06 5G की लॉन्चिंग को कन्फर्म कर दिया है। यह एक बजट रेंज 5G स्मार्टफोन होगा। कंपनी ने इसकी कीमत का भी खुलासा कर दिया है। एक टीजर में स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन का भी सामने आ गए हैं। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: Amazon Great Republic Day Sale 2026 शुरू होने से पहले टॉप डील्स का हुआ खुलासा, सिर्फ इतने में मिलेगा iPhone 17 Pro
Samsung Galaxy F06 5G स्मार्टफोन के लिए कंपनी ने Flipkart पर एक पेज लाइव कर दिया है। इससे यह कन्फर्म हो गया है कि फोन को जल्द लॉन्च किया जाएगा। साथ ही, स्मार्टफोन की बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक लॉन्च डेट रिवील नहीं की है। कंपनी जल्द डेट अनाउंस कर सकती है। और पढें: Samsung Galaxy S25 के लिए One UI 8.5 की Beta टेस्टिंग शुरू, इस अपडेट में मिलेंगे भर-भर के फीचर्स
इतना ही नहीं, माइक्रो वेबसाइट पर कंपनी ने फोन की कीमत भी रिवील कर दी है। पेज के मुताबिक, स्मार्टफोन को 9,xxx रुपये में लॉन्च किया जाएगा। इसका मतलब है कि स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपये से कम होगी। और पढें: 10,000 रुपये से कम के बेस्ट स्मार्टफोन, 5G कनेक्टिविटी के साथ मिलेंगे धाकड़ फीचर्स
Flipkart की माइक्रो वेबसाइट पर फोन ब्लू कलर में दिख रहा है। इसके बैक साइड पर लेफ्ट में कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसमें दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं। साथ ही, कैमरा मॉड्यूल के बाहर फ्लैश देखने को मिल रहा है।
इसके अलावा, फोन के बारे में माइक्रो वेबसाइट पर कोई जानकारी नहीं दी है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Galaxy F06 5G स्मार्टफोन के डुअल रियर कैमरा सेटअप में 50MP का मेन कैमरा और 2MP का दूसरा सेंसर मिल सकता है। फोन को इस मॉडल नंबर SM-E066B/DS के साथ Samsung India Support Page पर स्पॉट किया गया था।
इसके अलावा, कंपनी एक और बजट रेंज 5G स्मार्टफोन Galaxy M06 5G लॉन्च कर सकती है। इस फोन को BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था। इस फोन की लॉन्च डेट जल्द अनाउंस की जा सकती है।