Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Feb 07, 2025, 12:01 PM (IST)
Samsung Galaxy F06 5G स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में कंपनी ने अपने नए F Series स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को टीज किया था। अब सैमसंग ने अपकमिंग स्मार्टफोन Samsung Galaxy F06 5G की लॉन्चिंग को कन्फर्म कर दिया है। यह एक बजट रेंज 5G स्मार्टफोन होगा। कंपनी ने इसकी कीमत का भी खुलासा कर दिया है। एक टीजर में स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन का भी सामने आ गए हैं। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: दिवाली सेल में गिरी Samsung Galaxy S24 5G की कीमत, 74999 रुपये वाला फोन सिर्फ 38,999 में होगा आपका
Samsung Galaxy F06 5G स्मार्टफोन के लिए कंपनी ने Flipkart पर एक पेज लाइव कर दिया है। इससे यह कन्फर्म हो गया है कि फोन को जल्द लॉन्च किया जाएगा। साथ ही, स्मार्टफोन की बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक लॉन्च डेट रिवील नहीं की है। कंपनी जल्द डेट अनाउंस कर सकती है। और पढें: Samsung इस दिन ला रहा अपना पहला XR हेडसेट, Apple Vision Pro को मिलेगी जोरदार टक्कर
इतना ही नहीं, माइक्रो वेबसाइट पर कंपनी ने फोन की कीमत भी रिवील कर दी है। पेज के मुताबिक, स्मार्टफोन को 9,xxx रुपये में लॉन्च किया जाएगा। इसका मतलब है कि स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपये से कम होगी। और पढें: Samsung Galaxy Z Fold7 5G पर 18000 रुपये से भी ज्यादा का Discount, अभी क्लेम करें Offer
Flipkart की माइक्रो वेबसाइट पर फोन ब्लू कलर में दिख रहा है। इसके बैक साइड पर लेफ्ट में कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसमें दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं। साथ ही, कैमरा मॉड्यूल के बाहर फ्लैश देखने को मिल रहा है।
इसके अलावा, फोन के बारे में माइक्रो वेबसाइट पर कोई जानकारी नहीं दी है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Galaxy F06 5G स्मार्टफोन के डुअल रियर कैमरा सेटअप में 50MP का मेन कैमरा और 2MP का दूसरा सेंसर मिल सकता है। फोन को इस मॉडल नंबर SM-E066B/DS के साथ Samsung India Support Page पर स्पॉट किया गया था।
इसके अलावा, कंपनी एक और बजट रेंज 5G स्मार्टफोन Galaxy M06 5G लॉन्च कर सकती है। इस फोन को BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था। इस फोन की लॉन्च डेट जल्द अनाउंस की जा सकती है।