
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 25, 2025, 01:12 PM (IST)
Samsung कंपनी जल्द ही A सीरीज के तहत नए स्मार्टफोन्स लेकर आने वाली है। कुछ समय पहले ही कंपनी ने इस सीरीज के तहत Samsung Galaxy A06 5G बजट स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था। अब सीरीज के तहत कंपनी मिड-रेंज स्मार्टफोन लेकर आने वाली है, जिसे मार्च में लॉन्च किया जा सकता है। ये फोन Samsung Galaxy A36 और Galaxy A56 फोन हो सकते हैं। कंपनी ने हाल ही में फोन का ऑफिशियल टीजर वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें फोन का फर्स्ट लुक देखने को मिला है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: दिवाली सेल में गिरी Samsung Galaxy S24 5G की कीमत, 74999 रुपये वाला फोन सिर्फ 38,999 में होगा आपका
Samsung India ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर एक टीजर वीडियो शेयर किया है। इस टीजर वीडियो में फोन का फर्स्ट लुक देखने को मिला है। साथ ही कंपनी ने Samsung Galaxy A सीरीज की इंडिया लॉन्चिंग को कंफर्म कर दिया है। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि कंपनी इस सीरीज के तहत कौन-से डिवाइस लेकर आने वाली है। माना जा रहा है कि ये फोन Samsung Galaxy A36 और Galaxy A56 हो सकते हैं। और पढें: Samsung इस दिन ला रहा अपना पहला XR हेडसेट, Apple Vision Pro को मिलेगी जोरदार टक्कर
Awesome is evolving. Awesome is going beyond. Awesome is now smarter. Get ready for a new era. Coming soon. #AwesomeGalaxyA #Samsung pic.twitter.com/Pvn9Kyrw2v
और पढें: Samsung Galaxy Z Fold7 5G पर 18000 रुपये से भी ज्यादा का Discount, अभी क्लेम करें Offer
— Samsung India (@SamsungIndia) February 24, 2025
टीजर वीडियो के जरिए कंपनी ने कंफर्म किया है कि यह पहला A सीरीज का फोन होगा, जो कि 6 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट्स प्राप्त करेगा। इससे पहले कंपनी फोन के साथ 4 साल तक का OS अपडेट प्रोवाइड करती थी।
लीक फीचर्स की बात करें, तो गैलेक्सी ए36 फोन Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसके साथ 6GB RAM मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का सेकेंडरी कैमरा और 5MP का मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। Samsung Galaxy A56 में Exynos 1580 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जिसके साथ 256GB तक की स्टोरेज मिल सकती है। इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। फोन की बैटरी 5000mAh की हो सकती है।