comscore

Samsung Galaxy A सीरीज में लॉन्च होंगे नए स्मार्टफोन, डेट हुई कंफर्म

Samsung Galaxy A सीरीज के तहत जल्द नए स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट भी ऑफिशियल कर दी है। माना जा रहा है कि इस सीरीज के तहत कंपनी Samsung Galaxy A55 और Galaxy A35 स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है।

Published By: Manisha | Published: Mar 05, 2024, 01:10 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung Galaxy A सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च
  • सीरीज में शामिल स्मार्टफोन्स की डिटेल्स अभी रिवील नहीं की गई है
  • 11 मार्च को दस्तक देंगे नए फोन
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung कंपनी जल्द ही Galaxy A सीरीज के तहत नए स्मार्टफोन्स शामिल लॉन्च करने वाली है। इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी गई है। फिलहाल सैमसंग ने साफ नहीं किया है कि इस सीरीज के तहत कौन-से स्मार्टफोन्स लॉन्च होंगे। हालांकि, पुरानी लीक्स का रूख करें तो कंपनी Samsung Galaxy A55 और Galaxy A35 स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च कर सकती है। लीक की मानें, तो सैमसंग गैलेक्सी ए55 फोन 6.6 इंच Super AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसके अलावा, यह फोन Exynos 1380 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। जानें डिटेल्स। news और पढें: दिवाली सेल में गिरी Samsung Galaxy S24 5G की कीमत, 74999 रुपये वाला फोन सिर्फ 38,999 में होगा आपका

Samsung India के मोबाइल ऐप पर जानकारी दी गई है कि Galaxy A सीरीज 11 मार्च को भारत में लॉन्च होगी। यह इवेंट दोपहर 2.30 बजे शुरू किया जाएगा। जैसे कि हमने बताया फिलहाल कंपनी ने गैलेक्सी ए सीरीज के तहत लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स के नाम रिवील नहीं किए हैं। हालांकि, माना जा रहा है कि इस सीरीज के तहत लॉन्च होने वाले फोन Samsung Galaxy A55 और Galaxy A35 हो सकते हैं। news और पढें: Samsung इस दिन ला रहा अपना पहला XR हेडसेट, Apple Vision Pro को मिलेगी जोरदार टक्कर

news और पढें: Samsung Galaxy Z Fold7 5G पर 18000 रुपये से भी ज्यादा का Discount, अभी क्लेम करें Offer

Samsung Galaxy A55, Galaxy A35 leak specifications

पुरानी लीक्स की मानें, तो Samsung Galaxy A55 फोन में 6.6 इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, फोन Exynos 1480 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसमें आपको 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मिल सकती है। इसके अलावा, एक 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मॉडल भी पेश किया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है, जिसमें OIS सपोर्ट दिया जा सकता है। 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 5MP का मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद होगा।

Samsung Galaxy A35 फोन में 6.5 इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, फोन Exynos 1380 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसमें आपको 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मिल सकती है। इसके अलावा, एक 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मॉडल आ सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है, जिसमें OIS सपोर्ट दिया जा सकता है। 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद होगा।