Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 26, 2025, 03:26 PM (IST)
Redmi 15 सीरीज के अलावा Redmi Note 15 लाइनअप भी पिछले कई दिनों से खबरों में बनी हुई है, जिसमें Redmi Note 15, Note 15 Pro और Note 15 Pro+ को देखा जा सकता है। हाल ही में एक डिवाइस को स्पॉट किया गया, जिसे Redmi Note 15 माना जा रहा है। अब एक और फोन को 3C पर देखा गया है। यह अपकमिंग फोन भी नोट 15 सीरीज का हिस्सा हो सकता है। यह जानकारी गिज्मोचाइना की एक रिपोर्ट से मिली है।
रिपोर्ट के मुताबिक, 3C डेटाबेस पर Redmi का नया फोन लिस्ट है। इसका मॉडल नंबर 2510ERA8BC है, जिसे 90W के फास्ट चार्जर के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा, फोन से जुड़ी कोई डिटेल नहीं मिली है। हालांकि, लिस्टिंग से नोट 15 सीरीज की अगस्त में लॉन्चिंग का संकेत मिल रहा है।
पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स की मानें, तो Redmi Note 15 Pro+ लाइनअप के टॉप-एंड मॉडल होगा। इस फोन में क्वाड कर्व्ड OLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रेजलूशन 1.5के होगा। फोटो खींचने के लिए हैंडसेट में 50MP का प्राइमरी और 50MP का टेलीफोटो लेंस दिया जाएगा। इसके साथ डिवाइस में क्वालकॉम का Snapdragon 7s प्रोसेसर और 7000mAh बैटरी मिलेगी।
स्मार्टफोन कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने अभी तक नोट 15 सीरीज की लॉन्चिंग और कीमत से जुड़ी कोई सूचना नहीं दी है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि इसकी कीमत 22 हजार रुपये से शुरू हो सकती है। इसे कई कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा जा सकता है।
बता दें कि शाओमी ने पिछले साल रेडमी नोट 14 को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 19,999 रुपये से शुरू होती है। इस डिवाइस में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फास्ट वर्किंग के लिए मोबाइल फोन में MediaTek Dimensity 7025 Ultra प्रोसेसर, 256GB तक स्टोरेज और 5110mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है। इसको 45W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है।