Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 10, 2023, 01:13 PM (IST)
Redmi भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपना नया हैंडसेट लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। इसका नाम Redmi Note 12 4G होगा। इससे पहले कंपनी Redmi Note 12 5G हैंडसेट को लॉन्च कर चुकी है। 4G हैंडसेट को इससे पहले कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर स्पॉट किया जा चुका है। रेडमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी भी सामने आ गई है। आइए इस हैंडसेट के बारे में जानते हैं। और पढें: आ रहा Denim-Textured वाला Redmi K90 Pro Max फोन, मिलेंगे Bose वाले तगड़े फीचर्स
रेडमी के इस लेटेस्ट अपकमिंग स्मार्टफोन को हाल ही में Geekbench पर स्पॉट किया जा चुका है, जिससे इस स्मार्टफोन की परफोर्मेंस और मॉडल नंबर का पता चलता है। Redmi Note 12 4G का मॉडल नंबर Xiaomi 23028RA60L है और इसमें ऑक्टा कोर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही Adreno 610 चिपसेट का इस्तेमाल होगा, जिससे साफ हो जाता है कि इस मोबाइल में Snapdragon 680 चिपसेट मिलेगा। और पढें: 6200mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाला Redmi फोन 1271 रुपये महीने होगा आपका, यहां मिल रही गजब Deal
इस लिस्टिंग से पता चलता है कि इस मोबाइल में 4GB RAM मिलेगी और इसमें Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। रेडमी के इस मोबाइल को सिंगल कोर पर 422 points और मल्टीकोर पर 1,252 पॉइंट्स मिले हैं।
Redmi Note 12 4G के संभावित स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.67 इंच का FHD+ डिस्प्ले, 120Hz का रिफ्रेश रेट्स और AMOLED पैनल देखने को मिलेगा। इसमें पंच होल कटआउट का इस्तेमाल किया जाएगा।
रेडमी के इस 4G हैंडसेट में Snapdragon 680 चिपसेट के साथ LPDDR4x RAM और UFS 2.2 स्टोरेज देखने को मिलेगी। इसमें 5000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 33W के फास्ट चार्जर के साथ लॉन्च होगा।
Redmi Note 12 4G के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा डिपार्टमेंट मिलेगा। इसमें प्राइमरी कैमरा 50-megapixel का होगा। इसमें 8-megapixel का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2-megapixel का मैक्रो कैमरा दिया जाएगा।