comscore

Redmi A4 5G भारत में लॉन्च, कीमत 9 हजार रुपये से भी कम

Redmi A4 5G स्मार्टफोन को सस्ते में भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन में 50MP का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में और भी कई दमदार फीचर्स मिलते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Nov 20, 2024, 12:04 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Redmi A4 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। इस फोन को किफायती दाम में लाया गया है। फोन की कीमत 10 हजार रुपये से कम है। कम दाम में 5G स्मार्टफोन खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए यह फोन अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस फोन में Snapdragon प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट बड़े डिस्प्ले और जंबो बैटरी के साथ आता है। फोन की सेल लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन के जरिए की जाएगी। फोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Dhanteras 2025: Gold-Silver और Diamond अब कम दाम में खरीदें, यहां मिल रही धमाकेदार छूट

Redmi A4 5G Price in India

Redmi A4 5G स्मार्टफोन की कीमत 8,499 रुपये से शुरू है। यह फोन के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की है। 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 9,499 रुपये में लाया गया है। स्मार्टफोन की सेल 27 नवंबर, 2024 से शुरू हो जाएगी। फोन को अमेजन से खरीदा जा सकता है। फोन दो कलर ऑप्शन Starry Black और Sparkle Purple में आता है। news और पढें: 15,000 से कम में खरीदें 43 इंच वाले Smart TV, Amazon की शानदार Diwali सेल ने मचाया धमाल

फोन के सभी फीचर्स

Redmi A4 5G स्मार्टफोन में 6.88 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 600 nits है। डिवाइस Eye प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन प्रीमियम हेलो ग्लास सेंडविच डिजाइन के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में 50MP AI डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, इस स्मार्टफोन में Snapdragon 4s Gen 2 5G प्रोसेसर दिया गया है।

फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5160mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा, फोन में 8GB RAM दी गई है। इसमें 4G वर्चुअल रैम शामिल है। फोन में 128GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए 3.5mm का हेडफोन जैक मिलता है। स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें फोन लॉक और अनलॉक के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है। फोन Android 14 पर बेस्ड Xiaomi Hyper OS पर रन करता है। स्मार्टफोन दो साल के एंड्रॉयड अपडेट और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ आता है।