
Redmi 13C की इंडिया लॉन्च डेट अनाउस हो गई है। Xiaomi इस नए स्मार्टफोन को बजट सेगमेंट में उतारने वाली है, जिससे वीवो, सैमसंग और रियलमी जैसे ब्रांड के मोबाइल फोन को जोरदार टक्कर मिलेगी। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो अपकमिंग डिवाइस में MediaTek का प्रोसेसर मिल सकता है। इसके साथ ही हैंडसेट में 50MP का कैमरा दिया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेडमी 13सी फोन को भारत से पहले नाइजीरिया समेत कई देशों में पेश किया गया था।
शाओमी के अनुसार, Redmi 13C स्मार्टफोन 6 दिसंबर को लॉन्च होने वाला है। यह फोन स्टार डस्ट ब्लैक और स्टार शाइन ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। लॉन्चिंग के बाद इस फोन के सभी फीचर और कीमत की जानकारी मिलेगी।
Unveiling the all-new #Redmi13C in a captivating #StarShineDesign, infusing the cosmos into your palm.
Get ready to witness this cosmic beauty with the perfect blend of innovation.
Launching on 6th December 2023.
Know more: https://t.co/UntV8tJCLx pic.twitter.com/H7KFHmTmZY
— Redmi India (@RedmiIndia) November 27, 2023
पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो भारतीय बाजार में रेडमी 13सी के ग्लोबल वेरिएंट को उतारा जा सकता है। यदि ऐसा होता है कि स्मार्टफोन में एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा, जिसका साइज 6.74 इंच और रिफ्रेश रेट 90Hz है। सेल्फी के लिए मोबाइल में 8MP का कैमरा दिया गया है, जबकि रियर में 50MP का एआई लेंस और 2MP का अन्य सेंसर मौजूद है।
बेहतर परफॉर्मेंस के लिए रेडमी 13सी में MediaTek Helio G85 चिपसेट, 8GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज दी गई है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को उतारा जा सकता है। वहीं, यह फोन Android 13 बेस्ड MIUI 13 कस्टम यूआई पर काम करता है।
Redmi 13C स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मौजूद है। इसको 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।
शाओमी ने अभी तक रेडमी 13सी की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि फोन की कीमत 10 से 15 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है। इसकी सेल अमेजन इंडिया से की जाने की उम्मीद है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language