
Redmi ने हाल ही में चीनी बाजार और ग्लोबल मार्केट में Redmi Note 12 Series को लॉन्च किया था और अब कंपनी Redmi 12C को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। दरअसल, Redmi 12C को हाल ही में सर्टिफिकेशन साइट EEC पर लिस्टेड पाया है, जिससे पता चलता है। यह फोन बजट सेगमेंट में दस्तक दे सकता है। इससे पहले एक वीडियो सामने आया था, जिसमें दावा किया था कि यह Redmi 12C के स्पेसिफिकेशन हैं।
Redmi 12C का मॉडल नंबर 22120RN86G है और यह EEC सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया है। यह सर्टिफिकेशन रूसी बाजार में लॉन्चिंग की जानकारी शेयर करता है। बजट फोन होने के बावजूद इसमें वॉटर ड्रॉप नॉच और स्ट्रांग बैटरी बैकअप देखने को मिल सकता है।
Redmi 12C में 6.71 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो HD+ रेजोल्यूशन मिलता है। इसमें 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20.6:9 है। इसमें MediaTek Helio G85 चिपसेट देखने को मिलेगा। यह LPDDR4x RAM और eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ आता है।
लीक्स रिपोर्ट में दावा किया है कि इसमें तीन स्टोरेज के ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं। ये ऑप्शन 3 GB RAM + 32 GB storage, 3 GB RAM + 64 GB, और 4 GB RAM + 128 GB स्टोरेज के साथ दस्तक देंगे।
रेडमी के इस बजट फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है। यह मोबाइल 5,000mAh की बैटरी और 10W के चार्जिंग के साथ आता है। इसकी संभावित कीमत EUR 149 (करीब 13,061 रुपये ) और टॉप मॉडल की कीमत EUR 199(करीब 17,449 रुपये) हो सकती है।
रेडमी के इस फोन में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसमें बैक पैनल पर LED Flash Light के अलावा फिंगरप्रिंट स्कैनर भी देखने को मिलेगा। नीचे की तरफ माइक्रोफोन, माइक्रो USB Port और स्पीकर ग्रिल देखने को मिलेगा। इसमें लेफ्ट साइड पर सिम स्लॉट दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language