comscore

Redmi 12C अगले सप्ताह भारतीय बाजार में लेगा एंट्री, मिलेंगे ये दमदार फीचर

Redmi 12C स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। यूजर्स को डिवाइस में 50MP कैमरा से लेकर 5,000mAh तक की बैटरी मिलेगी। बता दें कि इस फोन को कुछ समय पहले इंडोनेशिया में पेश किया गया था।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 24, 2023, 03:58 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Redmi 12C स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है।
  • इस डिवाइस में 50MP का कैमरा दिया जा सकता है।
  • फोन की कीमत बजट रेंज में होने की संभावना है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

चीनी टेक कंपनी Xiaomi ने कुछ समय पहले Redmi 12C स्मार्टफोन को इंडोनेशिया में पेश किया था। अब कंपनी ने इस हैंडसेट की भारत में लॉन्चिंग की अनाउंसमेंट कर दी है। इसकी माइक्रोसाइट ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव हो गई है, हालांकि इससे फोन के फीचर्स से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है। news और पढें: Amazon Diwali Sale: Samsung और Xiaomi जैसे ब्रांड्स की 43-inch TVs पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

इस दिन डिवाइस देगा बाजार में दस्तक

शाओमी के मुताबिक, Redmi 12C डिवाइस 30 मार्च को इंडियन मार्केट में एंट्री लेने वाला है। इस फोन के लॉन्चिंग इवेंट को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकेगा। news और पढें: Diwali 2025: इस दिवाली इन 10 स्मार्ट गैजेट्स से कराएं घर की सफाई, घंटों का काम मिनटों में होगा खत्म

Redmi 12C के स्पेसिफिकेशन्स

Redmi 12C स्मार्टफोन में 6.71 इंच का LCD HD+ डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20.6:9, कॉन्ट्रास्ट रेश्यो 1,500:1 और ब्राइटनेस 500 निट्स है। इस बजट स्मार्टफोन में MediaTek Helio G85 चिपसेट, LPDDR4x RAM और eMMC 5.1 इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह डिवाइस Android 12 बेस्ड MIUI 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है।

कैमरे पर नजर डालें, तो यह डिवाइस 50MP रियर कैमरा और 5MP सेल्फी शूटर से लैस है। इसके अलावा, हैंडसेट में सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा दी गई है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

इस मोबाइल फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसको 10W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर दिए गए हैं।

भारत में कितनी होगी कीमत

पिछली लीक्स और रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि Redmi 12C की कीमत 10,000 रुपये के आसपास रखी जा सकती है। यह डिवाइस कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। फिलहाल, इस फोन की कीमत के बारे में कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं मिला है।

यह डिवाइस भी होगा लॉन्च

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शाओमी रेडमी 12सी के अलावा 30 मार्च को Redmi Note 12 4G को भी पेश करने वाली है। इस डिवाइस को हाल ही में यूरोप में पेश किया गया है। अब फीचर पर आएं, तो AMOLED डिस्प्ले वाले इस डिवाइस में पावर के लिए Snapdragon 685 चिपसेट दी गई है।

इसमें Android 13 का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी और 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।